बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर में मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा, पुलिस ने 3 लोगों को किया गिरफ्तार - भागलपुर एसएसपी बाबू राम

भागलपुर में पुलिस ने मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा (mini gun factory busted by police) किया है. साथ ही फैक्ट्री से पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की. पढ़ें पूरी खबर...

भागलपुर में मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा
भागलपुर में मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा

By

Published : Mar 14, 2022, 10:36 PM IST

भागलपुर:बिहार के भागलपुर में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. यहां पर पुलिस ने अवैध रूप से चल रहे मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा किया है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गोराडीह थाना (Goradih Police Station) क्षेत्र के डहरपुर में एक खेत पर हथियार बनाने का काम चल रहा है. जिसके बाद गोरोडीह पुलिस सादे लिबास में पहुंची और छापेमार कार्रवाई को अंजाम दिया. इस दौरान तीन लोगों को गिरफ्तार किया (Three man arrested by police) गया. साथ ही फैक्ट्री में निर्मित कुछ हथियारों को भी जब्त किया गया.

यह भी पढ़ें:सिवान में मिनी गन फैक्ट्री का पर्दाफाश, मास्टरमाइंड फरार

तीन अपराधी पहले भी जेल जा चुके:भागलपुर एसएसपी बाबू राम (Bhagalpur SSP Babu Ram) ने बताया कि गिरफ्तार तीन अपराधी पहले भी जेल जा चुके है. कुछ महीने पहले ही जेल से छूटकर बाहर आए थे. तीनों हथियार बनाने वाले कारीगर के तौर पर भागलपुर निवासी मोहम्मद मुन्ना के खेत पर काम कर रहे थे. तीनों की पहचान मुंगेर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र निवासी मोहम्मद फकरुद्दीन के बेटे मोहम्मद महफूज, मोहम्मद मुर्शी के बेटे मोहम्मद सरफराज और मोहम्मद मुस्ताक के बेटे मोहम्मद खुशनयाज के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि तीनों से पूछताछ चल रही है. जल्दी से इस मामले से जुड़े अन्य अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा.

हथियार बनाने का उपकरण जब्त: छापेमारी के दौरान पुलिस ने कुछ हथियार और हथियार बनाने वाले उपकरणों को जब्त किया है. इस दौरान पुलिस को 3 अर्धनिर्मित पिस्टल, 3 बैरल, 4 मैगजीन, एक ड्रिल मशीन, आरी सहित अन्य उपकरण मिले है. हथियार आसपास के जिलों में सप्लाई की जाती थी. पुलिस का मनाना है कि बड़े स्तर पर हथियार बनाने का काम चल रहा था. एक पिस्टल करीब 9 हजार रूपए में बेचे जा रहे थे. बता दें कि मिनी फैक्ट्री का संचालन करने वाला मुख्य आरोपी पुलिस के गिरफ्त से बाहर है.

यह भी पढ़ें:STF और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में नवगछिया में मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details