बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर: स्कूल में दबंगों का उत्पात, शिक्षिकाओं ने लगाया अभद्र टिप्पणी का आरोप - भागलपुर न्यूज

महिला शिक्षकों का कहना है कि गज्जू दुबे आए दिन स्कूल में आकर पठन-पाठन को बाधित करता है. स्कूल में तोड़फोड़ और उत्पात मचाता है. महिला शिक्षकों का कहना है कि उन्हें डराया और धमकाया जाता है.

टीचर ने लगाया आरोप

By

Published : Aug 11, 2019, 11:43 PM IST

भागलपुर:जिले के कहलगांव प्रखंड स्थित श्रीसंत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय घोघा की शिक्षिकाओं ने स्कूल निगरानी समिति के सदस्य पर अराजकता फैलाने का आरोप लगाया है. दरअसल, शिक्षिकाओं का आरोप है कि स्कूल निगरानी समिति का सदस्य गज्जू दुबे स्कूल का माहौल खराब करता है. साथ ही उनपर अभद्र टिप्पणी करता है.

स्कूल में किया तोड़फोड़

महिला शिक्षकों का कहना है कि गज्जू दुबे आए दिन स्कूल में आकर पठन-पाठन को बाधित करता है. स्कूल में तोड़फोड़ और उत्पात मचाता है. महिला शिक्षकों का कहना है कि उन्हें डराया और धमकाया जाता है.

शिक्षिकाओं ने लगाया आरोप

क्या है शिक्षिकाओं का कहना?
शिक्षिकाओं का कहना है कि उन्होंने इस मामले को लेकर कई बार प्रिंसिपल से शिकायत भी की है. गज्जू दुबे के कारण उन्हें बहुत डर लगता है. इस कारण उन्हें कभी-कभी स्कूल से पहले घर जाना पड़ता है. शिक्षिकाओं में काफी भय व्याप्त है.

पीड़ित शिक्षिकाओं और प्रिंसिपल का बयान

स्कूल हेडमास्टर ने लिया संज्ञान
इस मामले पर स्कूल के प्रधानाचार्य मुकेश कुमार मंडल ने बताया कि डीपीओ मामले की जांच के लिए स्कूल आए थे. उसी दिन शिक्षिकाओं पर निगरानी समिति के सदस्य गज्जू दुबे ने अभद्र टिप्पणी की थी. जिसकी शिकायत मिलने के बाद उन्होंने संज्ञान लिया. इस मामले पर उन्होंने गज्जू दुबे से फोन पर बात की. जहां उसने अपनी गलती स्वीकार की और मांफी मांगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details