बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुरः विकास कार्यों को लेकर जिला परिषद कार्यालय में बैठक का आयोजन

भागलपुर के जिला परिषद कार्यालय में एक बैठक का आयोजन किया गया था. जिसमें सभी जिला परिषद क्षेत्रों में होने वाले विकास कार्यों को लेकर चर्चा की गई.

patna
patna

By

Published : Jun 14, 2020, 6:52 AM IST

भागलपुरः जिला परिषद कार्यालय में शनिवार को जिला परिषद अध्यक्ष टुनटुन साह के नेतृत्व में एक बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में जिले के सभी जिला परिषद क्षेत्रों में होने वाले विकास कार्यों को लेकर चर्चा की गई. वहीं, बैठक के दौरान विधान परिषद के सदस्यों ने मनरेगा के तहत होने वाले विकास कार्यों को जल्द से जल्द चालू करने की मांग की.

जिला परिषद कार्यालय में बैठक
बता दें कि सरकार की ओर से पंचायत स्तर पर मनरेगा और जल जीवन हरियाली को लेकर विभिन्न योजनाएं शुरू होने वाली है, जो कि पंचायत स्तरीय प्रक्रिया के तहत शुरू की जाएगी. इसी को ध्यान में रखते हुए शनिवार को भागलपुर के जिला परिषद सदस्यों की ओर से जिला परिषद अध्यक्ष की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया था. जिसमें भागलपुर जिला के सभी जिला परिषद सदस्य और उपाध्यक्ष आरती कुमारी मौजूद थी.

देखें पूरी रिपोर्ट

बैठक में विकास कार्यों को लेकर की गई चर्चा
इस दौरान जिला परिषद अध्यक्ष टुनटुन साह ने कहा कि राज्य सरकार के दिशा निर्देश पर सभी जिला परिषद क्षेत्र में जल्द से जल्द मनरेगा का कार्य प्रारंभ होने वाला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details