बिहार

bihar

ETV Bharat / state

ICDS योजना में गति लाने के लिए अधिकारी ने की बैठक, मातृ वंदना योजना की भी हुई समीक्षा - bhagalpur news

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के संदर्भ में अधिकारियों को निर्देश दिया है कि कन्याओं के जन्म लेने के उपरांत दिए जाने वाले लाभ के लिए अपने-अपने क्षेत्र में व्यापक प्रचार करें. ताकि लोगों में योजना की जानकारी हो और उसका लाभ लें.

Bhagalpur
Bhagalpur

By

Published : Dec 6, 2020, 10:33 AM IST

भागलपुर: जिले के डीआरडीए परिसर में लगातार दूसरे दिन आईसीडीएस की योजनाओं में गति लाने के लिए जिला प्रोग्राम पदाधिकारी अर्चना कुमारी ने बैठक की. इसमें जिले के सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी और महिला पर्यवेक्षक शामिल हुए. बैठक में वर्तमान में आंगनवाड़ी केंद्र की दी जाने वाली सुविधा को टोकन सिस्टम से दिया जा रहा है.

ज्यादा से ज्यादा लोगों को मिले योजना का लाभ
इस बैठक के बारे में जानकारी देते हुए जिला प्रोग्राम अधिकारी अर्चना कुमारी ने कहा कि वर्तमान में आंगनवाड़ी केंद्र की ओर से दी जाने वाली सुविधा को टोकन प्रणाली द्वारा ओटीपी के माध्यम से दी जा रही है. इस संबंध में बताया गया कि सभी परियोजना अधिकारी इस संदर्भ में अपनी सेविका को निर्देश दें. ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस योजना का लाभ मिल सके. साथ ही बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि लंबित पद पर को अभिलंब चयन करें. ताकि सभी आंगनवाड़ी को संचालित सुचारू रूप से किया जा सके.

देखें रिपोर्ट...

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के संदर्भ में अधिकारियों को निर्देश दिया है कि कन्याओं के जन्म लेने के उपरांत दी जाने वाली लाभ के लिए अपने अपने क्षेत्र में व्यापक प्रचार करें. ताकि लोगों में योजना का जानकारी हो और उसका लाभ लें. जिला प्रोग्राम पदाधिकारी अर्चना कुमारी ने कहा कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की भी समीक्षा इस बैठक में हुई है, जिसमें बच्चे के जन्म लेने के उपरांत योजना के थर्ड स्टेज में प्रगति कम देखी गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details