बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार बंद को सफल बनाने के लिए जाप कार्यकर्ताओं ने की बैठक, बोली ये बात - Bihar closed against CAA law

19 दिसंबर को बिहार बंद का आह्वान किया गया है. इस बंद को सफल बनाने के लिए जाप की जिला इकाई के कार्यकर्ताओं ने बैठक की. इस दौरान उन्होंने बंद को सफल बनाने को लेकर योजना बनाई.

bhagalpur
bhagalpur

By

Published : Dec 18, 2019, 4:43 AM IST

भागलपुर: जन अधिकार पार्टी की ओर 19 दिसंबर को बिहार बंद का आह्वान किया गया है. इस बंद को सफल के लिए जाप की जिला इकाई की बैठक तिलकामांझी विश्वविद्यालय के टिल्लाहकोठी स्थित रविंद्र भवन में आयोजित की गई. इस बैठक की अध्यक्षता पार्टी के जिला अध्यक्ष दिनेश यादव ने की. इस दौरान उन्होंने बंद को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं के साथ रणनीति तैयार की.

दिनेश यादव,जिला अध्यक्ष जाप

19 दिसंबर को बिहार बंद का आह्वान
जिला अध्यक्ष दिनेश यादव ने बताया कि एनआरसी और सीएए कानून के खिलाफ राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव के आह्वान पर 19 दिसंबर को पूरा बिहार बंद कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष ने नए एनआरसी और सीएए कानून के खिलाफ यह बंद बुलाया है. जिसे सफल बनाने के लिए आज हम लोग यहां बैठक कर रहे हैं और रणनीति तैयार कर रहे है.

बिहार बंद को सफल बनाने को लेकर आयोजित की गई बैठक

नागरिकता संशोधन बिल के खिलाफ विरोध जारी
एनआरसी और सीएए कानून को लेकर लगातार भागलपुर में प्रदर्शन और कैंडल मार्च का दौर जारी है. बता दें कि नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ लोगों ने सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन तेज कर दिया है. देश की राजधानी दिल्ली से लेकर पश्चिम बंगाल, बिहार, मध्य प्रदेश, केरल, महाराष्ट्र सहित उत्तर भारत के अलग-अलग शहरों में आंदोलन बढ़ता जा रहा है. वहीं, प्रदशनकारियों का कहना है कि मोदी सरकार द्वारा लाया गया ये कानून संविधान के खिलाफ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details