बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर: स्मार्ट सिटी को लेकर हुई बैठक, दर्जनों प्रोजेक्ट ध्वनिमत से पारित

भागलपुर के नगर निगम के सभागार में स्मार्ट सिटी परियोजना की जानकारी और सलाह के लिए परामर्श दात्री समिति की बैठक आयोजित की गई. मेयर सीमा साह की अध्यक्षता और प्रभारी नगर आयुक्त सत्येंद्र वर्मा की उपस्थिति में यह बैठक हुई. परामर्श दात्री समिति की बैठक में वर्तमान में भागलपुर स्मार्ट सिटी के जिन प्रोजेक्ट पर कार्य हो रहे हैं, उसकी जानकारी दी गई. साथ ही समिति की ओर से प्रोजेक्ट को लेकर सलाह भी लिया गया.

meeting in bhagalpur
meeting in bhagalpur

By

Published : Jan 26, 2021, 12:47 PM IST

भागलपुर: स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट से सैंडिस कंपाउंड में सौंदर्यीकरण, पुलिस लाइन में ट्रिपल सी भवन का निर्माण कार्य किया जा रहा है. अन्य प्रोजेक्ट में टेंडर की प्रक्रिया चल रही है. लेकिन लॉक डाउन की वजह से परामर्श दात्री समिति की बैठक नहीं हो सकी थी. करीब 9 महीने बाद बैठक आयोजित हुई. जिसमें भागलपुर में स्मार्ट सिटी योजना के दर्जनों प्रोजेक्ट पर चर्चा की गई और उसे ध्वनिमत से पारित किया गया.

परामर्श दात्री समिति की बैठक
बैठक के बारे में जानकारी देते हुए प्रभारी नगर आयुक्त सत्येंद्र वर्मा ने कहा कि स्मार्ट सिटी परियोजना को लेकर परामर्श दात्री समिति की बैठककोविड के कारण कई महीनों से नहीं हुई थी. इस बैठक में दर्जनों प्रोजेक्ट पर चर्चा हुई. परामर्श दात्री समिति के लोगों ने प्रोजेक्ट पर अपना सुझाव भी दिया.

परामर्श दात्री समिति की बैठक

यह भी पढ़ें- राज्यपाल ने गांधी मैदान में फहराया तिरंगा, कहा- संकल्प लेना है हम बिहार को आगे ले जाएंगे

कई मुद्दों चर्चा
बैठक में स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अधिकारी के साथ-साथ प्रोजेक्ट के इंजीनियर के अलावा नगर निगम के अधिकारी मौजूद थे. जिन्होंने नए प्रोजेक्ट टाउन हॉल ,नाइट शेल्टर सहित बुढ़ानाथ घाट के जीर्णोद्धार, भैरवा तालाब सौंदर्यकरण को लेकर चर्चा की. और उसके प्रोजेक्ट रिपोर्ट को दिखाया. इसके अलावा वर्तमान में कामों की स्थिति और उस में आने वाले खर्च, उनके रखरखाव में आने वाले खर्च और उसकी व्यवस्था पर चर्चा हुई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details