भागलपुर: शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए सीनियर एसपी आशीष भारती ने कार्यालय परिसर में एक बैठक की. इसमें ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने को लेकर कई अहम फैसले लिए गए. साथ ही शहर में अतिक्रमण हटाने को लेकर भी कई बातों पर चर्चा हुई.
विक्रमशिला सेतु पुल पर लगेंगे कैमरे
जिला प्रशासन और नगर निगम के अधिकारियों के साथ हुई इस बैठक में विक्रमशिला सेतु पुल पर कैमरे लगाने की मांग की गई, जिससे की ओवरटेक कर रहे गाड़ियों पर निगरानी की जा सके. इसके अलावा पूर्णिया का कटिहार, सिलीगुड़ी की तरफ से आने वाली बस जिसे रांची, दुमका, देवघर के लिए जाना है, उसे शहर होकर नहीं बाईपास होकर गुजारने का फैसला लिया.
बैठक के बारे में जानकारी देते हुए एसएसपी आशीष भारती ने कहा कि कुछ दिनों से गंगा पर बने मोकामा पुल में काम होने की वजह से बड़े वाहनों का परिचालन वहां बंद कर दिया गया है, जिस कारण विक्रमशिला सेतु पुल पर बड़े वाहनों का परिचालन बढ़ गया है. इस कारण वहां जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है. इसे लेकर जिला प्रशासन, नगर निगम के अधिकारियों के साथ विभिन्न बिंदुओं पर निर्णय लिया गया है.
ट्रैफिक व्यवस्था दुरस्त करने के लिए हुई बैठक अतिक्रमण हटाओ अभियान की होगी शुरुआत
एसएसपी ने कहा कि शहर में नगर निगम द्वारा अतिक्रमण हटाओ दस्ता के साथ पुलिस दल की भी प्रतिनियुक्ति की जाएगी, ताकि लगातार अतिक्रमण हटाने का कार्य किया जा सके. उन्होंने बताया कि भागलपुर से खुलने वाली बस सीधे स्टैंड से खुलेगी और बाईपास होकर जाएगी और आएगी. उसे शहर में कहीं पर स्टॉप नहीं किया जाएगा.
इसके अलावा एसएसपी ने बताया कि शहर में जुगाड़ गाड़ियां पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दी गई हैं. जुगाड़ गाड़ी चलाने वालों के ऊपर कार्रवाई की जाएगी. एसएसपी ने कहा कि ऐसी शिकायत मिल रही है कि ओवरलोड ऑटो के साथ-साथ और अंडर ऐज ऑटो चला रहे हैं, उनके ऊपर भी अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी. इस बैठक में सिटी एसपी सुशांत कुमार सरोज, ट्रैफिक डीएसपी, सिटी डीएसपी, जगदीशपुर सीओ सहित कई अधिकारी शामिल हुए.