भागलपुर:बिहार के भागलपुर (Bhagalpur) में जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (Jawaharlal Nehru Medical College and Hospital) के छात्रों ने परीक्षा परिणाम के विरोध में आर्यभट्ट नॉलेज यूनिवर्सिटी (Aryabhatta Knowledge University) के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने रिजल्ट में घोटाला किया जाने का आरोप लगाया. इस दौरान छात्रों ने कहा कि इतिहास में कभी भी ऐसा नहीं हुआ. पहली बार ऐसा हुआ कि एक बैच के 40 छात्रों को फेल किया गया है. प्रदर्शन के दौरान ओपीडी सेवा ठप रही.
ये भी पढ़ें- PMCH में MBBS छात्रों ने जमकर किया हंगामा, OPD में जड़ा ताला
बता दें कि आर्यभट्ट नॉलेज यूनिवर्सिटी से संबद्ध जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज भागलपुर के 40 छात्र परीक्षा परिणाम आने पर फेल घोषित हुए हैं. जिससे छात्र-छात्राओं में भारी आक्रोश है. उन्होंने कहा कि कोरोना के पीरियड में सभी ने पूरी तैयारी करके परीक्षा दी थी. उसके बावजूद फेल कर दिया गया. कई छात्रों को एक नंबर से फेल किया गया है. जिसको लेकर उनके द्वारा विश्वविद्यालय पर सवाल खड़े किये जा रहे हैं.