बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bhagalpur News: प्रतिबंधित कफ सिरप के साथ मेडिकल संचालक गिरफ्तार, SDO और ड्रग्स विभाग की टीम ने पकड़ा - Drugs department raid in Bhagalpur

भागलपुर में ड्रग्स विभाग और जिला प्रशासन ने संयुक्त रुप से कार्रवाई करते हुए कई मेडिकल हॉलों में छापेमारी की. इस दौरान एक मेडिकल हॉल संचालक को गिरफ्तार किया गया है. ड्रग्स विभाग की ये कार्रवाई जिले के नाथनगर थाना क्षेत्र के नरगा चौक पर हुई है. छापेमारी के दौरान प्रतिबंधित कफ सिरप भी बरामद किया गया है.

भागलपुर में ड्रग्स विभाग की छापेमारी
भागलपुर में ड्रग्स विभाग की छापेमारी

By

Published : May 7, 2023, 12:51 PM IST

भागलपुर में ड्रग्स विभाग की छापेमारी

भागलपुर: बिहार के भागलपुर जिले के नाथनगर थाना क्षेत्र के नरगा चौक पर स्थित मेडिकल दुकानों में ड्रग्स विभाग ने सघन छापेमारी की (Drugs department raid in Bhagalpur). छापेमारी के दौरान नरगा चोक स्थित एक मेडिकल दुकान से दो बोतल प्रतिबंधित कफ सिरफ और 17 नशीले टेबलेट के साथ संचालक दीपक यादव को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही ड्रग्स विभाग ने एक मेडिकल दुकान को सील भी किया है.

ये भी पढ़ें- पटना: ड्रग्स विभाग ने मेडिकल स्टोर पर की छापेमारी, 2 व्यक्ति गिरफ्तार

दवा की दुकानों में छापेमारी:शनिवार की देर शाम सदर एसडीओ धनंजय कुमार, सिटी डीएसपी अजय कुमार चौधरी, ओषधि निरीक्षक, जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन ने सयुंक्त रूप से मेडिकल दुकानों में सघन छापेमारी किया. ड्रग्स विभाग की छापेमारी से मेडिकल हॉल संचालकों में हड़कंप मच गया. वहीं ड्रग्स इंस्पेक्टर ने बताया कि सदर एसडीओ के निर्देशानुसार कारवाई की गई है. जिसको लेकर नरगा चोक स्थित चार मेडिकल हॉल में छापेमारी की गई. जिसमें तीन मेडिकल हॉल का काजगत के साथ दवाइयां भी सही पाया गया.

दुकान संचालक गिरफ्तार: सिटी डीएसपी अजय कुमार चौधरी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि नरगा चोक स्थित मेडिकल हॉल में नशीले और प्रतिबंधित कफ सिरफ बिक्री की जा रही है. जिसको लेकर कार्रवाई की गई है और एक मेडिकल संचालक को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार व्यक्ति से बैकवर्ड फॉरवर्ड जानकारी ली जा रही है. जिसको लेकर अन्य ठिकानों पर भी छापेमारी की जा रही है.

"गुप्त सूचना मिली थी कि नरगा चोक स्थित मेडिकल हॉल में नशीले और प्रतिबंधित कफ सिरप बिक्री की जा रही है. जिसको लेकर कार्रवाई की गई है. एक मेडिकल संचालक को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार व्यक्ति से जानकारी ली जा रही है. जिसको लेकर अन्य ठिकानों पर भी छापेमारी की जा रही है."-

ABOUT THE AUTHOR

...view details