भागलपुर में मेयर डिप्टी मेयर का शपथ ग्रहण समारोह भागलपुर: बिहार के भागलपुर में नवनिर्वाचित मेयर, डिप्टी मेयर औरपार्षदों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली(Oath ceremony Of mayor In Bhagalpur) है. जिले के समाहरणालय स्थित समीक्षा भवन में भागलपुर नगर निगम के नवनिर्वाचित मेयर के रूप में डॉ वसुंधरा लाल और डिप्टी मेयर डॉ सलाउद्दीन एहसन ने पद और गोपनीयता की शपथ ली है. इसके साथ ही जिले के कुल 51 नवनिर्वाचित पार्षदों ने भी पद और गोपनीयता की शपथ ली है.
ये भी पढ़ेंः पटना मेयर चुनावः सीता साहू दोबारा 60 हजार मतों से जीती, कहा-यह विकास की जीत
मेयर, उपमेयर ने ली पद और गोपनीयता की शपथ: जिला समाहरणालय (Oath ceremony Of mayor In DM Office Bhagalpur) में आज शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम में जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने मेयर, डिप्टी मेयर के साथ ही कई पार्षदों को भी पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. बताया जाता है कि भागलपुर नगर निगम के अलावे सुल्तानगंज और नवगछिया नगर परिषद, अकबरनगर, हबीबपुर, सबौर, कहलगांव और प्रगति नगर पंचायत के नवनिर्वाचित वार्ड पार्षदों, उप मुख्य पार्षद और मुख्य पार्षदों को प्रखंड स्तर पर निर्धारित स्थानों पर शपथ दिलवाई गई. जिले समेत इन प्रखंडों में शांतिपूर्ण ढंग से शपथ ग्रहण समारोह को समाप्त करने के लिए कई दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई थी.
जिलाधिकारी ने कहा: शपथ ग्रहण कार्यक्रम समाप्त होने के बाद डीएम ने कहा कि मेयर और डिप्टी मेयर काफी कुशल व्यक्ति हैं. इस लिए हम कह सकते हैं कि ये सारे लोग भागलपुर का विकास करेंगे. उन्होंने कहा कि इस बार मेयर, डिप्टी मेयर को जनता खुद चुनकर लाई है. दोनों काफी कुशल और शिक्षित लोग हैं. इसलिए इस बार भागलपुर में निश्चित रूप से विकास होगा. इनलोगों की मदद से स्मार्ट सिटी के तहत चल रहे कार्यों में भी प्रगति आएगी.
भागलपुर का चहुमुंखी विकास हो:भागलपुर नगर निगम की पांचवी मेयर बनी डॉक्टर वसुंधरा लाल ने कहा है कि हमारा मुख्य मुद्दा भागलपुर का चहुंमुखी विकास है. इसमें चाहे वह साफ सफाई का प्रश्न हो, स्वास्थ्य व शिक्षा का प्रश्न हो. सभी विभागों में कुशलता से काम करूंगी. जिससे की जनता तक सीधे फायदा पहुंचे. इस शपथ ग्रहण कार्यक्रम के बाद डिप्टी मेयर डॉक्टर सलाउद्दीन हसन ने कहा कि भागलपुर एक अच्छा शहर है. इसमें एकता और सौहार्द्र बनाकर काम करना है. ताकि भागलपुर का चहुमुंखी विकास हो पाए.
"भागलपुर का चहुंमुखी विकास ही मेरी प्राथमिकता है.इसमें चाहे वह साफ सफाई का प्रश्न हो, स्वास्थ्य व शिक्षा का प्रश्न हो. सभी विभागों में कुशलता से काम करूंगी.".- डॉ वसुंधरा लाल, मेयर , नगर निगम भागलपुर
ये भी पढ़ें-पटना की चुनी हुई पहली डिप्टी मेयर ने कहा.. 'महिला सुरक्षा पर काम करना मेरी प्राथमिकता'