बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मेयर ने दी थी उम्र की गलत जानकारी, गिरफ्तारी से बचने के लिए दाखिल की अग्रिम जमानत की याचिका - Bhagalpur mayor age dispute

मेयर सीमा साह ने अपनी अग्रिम जमानत को लेकर कोर्ट में अर्जी दाखिल की है. बता दें कि मेयर के खिलाफ अपनी वास्तविक उम्र छिपाने का आरोप पुलिस की जांच में सत्य पाया गया है.

bhagalpur
bhagalpur

By

Published : Feb 11, 2020, 9:28 AM IST

भागलपुर:जिले के महापौर सीमा साह पर कानूनी शिकंजा कसता जा रहा है. उन्होंने अपनी गिरफ्तारी को लेकर एडीजे 1 विनोद तिवारी की कोर्ट में अग्रिम जमानत को लेकर आवेदन दिया है, जिस पर कोर्ट ने फैसला रिजर्व रखा है.

जांट में जुटी पुलिस
बता दें कि शहर की मेयर सीमा साहा के खिलाफ अपनी वास्तविक उम्र छिपाने का आरोप पुलिस की जांच में सत्य पाया गया है. उन पर नगर निगम चुनाव के दौरान दिए गए शपथ पत्र में उम्र छिपाने का आरोप है. फिलहाल पुलिस गिरप्तारी को लेकर तैयारी कर रही है.

पेश है रिपोर्ट

'विकास कार्य बाधित'
पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने महापौर पर कार्रवाई करने की बात कही है. वार्ड पार्षद संजय सिन्हा ने कहा कि महापौर को शहरवासियों की कोई फिक्र नहीं है, सारा विकास कार्य बाधित है और मेयर अपने बचाव में लगी हुई हैं. वहीं, पूर्व उपमहापौर डॉ. प्रीति शेखर ने कहा कि उन्हें न्यायिक व्यवस्था पर पूरा भरोसा है और गलत कार्य करने वाले लोग दंडित होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details