बिहार

bihar

ETV Bharat / state

ट्रक चालक से नकाबपोश लुटेरों ने की 26000 की लूट, आरोपी फरार - गोपालपुर थाना क्षेत्र की घटना

तीनटंगा कराड़ी सड़क पर बाइक सवार अपराधियों ने ट्रक चालक से ₹26000 की लूट की. अपराधियों के जाने के बाद हाईवा चालक भागलपुर के कजरेली निवासी छोटू कुमार लाल ने इसकी जानकारी अपने ट्रक मालिक को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची .

भागलपुर
नकाबपोश लुटेरों ने की 26000 की लूट

By

Published : Jan 30, 2021, 1:42 PM IST

भागलपुर,(नवगछिया): जिले के गोपालपुर थाना अंतर्गत करीब 9:00 बजे तीनटंगा कराड़ी एवं नवगछिया के बीच अपराधियों ने हाईवा चालक के साथ हथियार के बल पर लूटपाट की. अपराधियों के जाने के बाद हाईवा चालक भागलपुर के कजरेली निवासी छोटू कुमार लाल ने इसकी जानकारी अपने ट्रक मालिक को दी.

ये भी पढ़ें...LIVE UPDATE: बिहार में मानव श्रृंखला, बोले पटना DM- नहीं ली गयी है अनुमति


मौके पर पहुंची पुलिस
ट्रक मालिक की सूचना मिलते ही नवगछिया एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ दिलीप कुमार, थाना अध्यक्ष कुणाल आनंद चक्रबर्ती पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे.

'मेरे पास पहले से ही ₹8000 थे और तिरंगा करारी में बालू बेचकर ₹18000 लेकर वह वापस कजरेली लौट रहा था. इसी बीच गोपालपुर पेट्रोल पंप के पास थोड़ी दूर आगे बढ़ने पर बाइक सवार तीन अपराधियों ने हाईवा को पीछा कर ओवरटेक किया और धरारा हाई स्कूल के पास तीन हथियारबंद अपराधियों ने उसे रोक लिया. इसके बाद अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर कुल ₹26000 और हाईवा की चाबी छीन ली और वहां से रफूचक्कर हो गया'.- पीड़ित चालक

ये भी पढ़ें...आम बजट से पहले बोले बांका के किसान, अबकी बार खेतों तक पानी पहुंचा दो सरकार

एक माह के अंदर तीसरी बार हुई ऐसी घटना
बता दें कि ऐसी घटना एक माह के अंदर तीसरी बार हुई है. गोपालपुर थाना क्षेत्र में लगातार हो रही अपराधिक घटनाओं से आम लोग दहशत में है. इस मुद्दे पर जब ईटीवी भारत के संवादाता ने एसडीपीओ से बात की तो उन्होंने कहा कि छानबीन जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details