बिहार

bihar

ETV Bharat / state

हथियार के बल पर नकाबपोशों ने फाइनेंस कर्मी से लूटा 68 हजार नकदी और मोबाइल - बनिया गांव के पास लूट वरदात

नवगछिया के बनिया गांव के पास नकाबपोश अपराधियों ने प्राइवेट फाइनेंस कंपनी के स्टाफ से हथियार के बल पर 68 हजार रुपये और मोबाइल लूट कर फरार हो गइ. इस मामले में पुलिस जांच कर रही है.

Navgachiya
रंगरा ओपी थाना

By

Published : Dec 19, 2020, 4:04 AM IST

भागलपुर(नवगछिया): रंगरा ओपी थाना क्षेत्र में बनिया गांव के पास फाइनेंस कर्मी से दो नकाबपोश अपराधियों ने हथियार के बल पर 68 हजार रुपये और मोबाइल लूट लिया. वहीं, घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है.

जानिए क्या है मामला
जानकारी के मुताबिक, फाइनेंस कर्मी बांका जिला के शंभूगंज निवासी सूरज कुमार है. एक प्राइवेट फाइनेंस कंपनी में कार्य करता है. घटना के संबंध में शुक्रवार को गांव से ग्रुप के सदस्यों से बाहर आया तो मुरली चौक पर सवार होकर आए दो नकाबपोश अपराधियों ने हथियार दिखाकर 68 हजार रुपये और मोबाइल लूट की घटना को अंजाम दिया. इस दौरान अपराधी वापस मुरली गांव की ओर भाग गए.

घटना की सूचना दिए जाने के बाद पुलिस ने कहा कि मामला दर्ज कर ली गई है. जल्द अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. रंगरा ओपी प्रभारी राजेश राम ने कहा कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details