बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुरः राखी के साथ लिफाफे में मास्क भी भेज रहीं बहने, लिख रहीं भावनात्मक संदेश - डाक विभाग ने बनाया स्पेशल काउंटर

बहनों ने बताया कि कोरोना संक्रमण से भाई को बचाने के लिए लिफाफे में राखी मास्क और कुमकुम रखने से पहले उसे अच्छी तरीके से सैनिटाइजर किया है. एक खत भी लिखा है, जिसमें भाई से मास्क पहनने की अपील की है.

राखी
राखी

By

Published : Jul 31, 2020, 7:40 AM IST

Updated : Jul 31, 2020, 9:30 AM IST

भागलपुरः रक्षाबंधन का पर्व नजदीक है. भाई-बहन के स्नेह को समर्पित इस त्यौहार का बहने बड़ी बेसब्री से इंतजार करती हैं. बहनों की कोशिश होती है कि किसी भी हाल में भाई की कलाई सुनी ना रहे. अब इस कोरोना के दौर में बहने भाई को सिर्फ राखी नहीं बल्कि उसके साथ लिफाफे में मास्क भी भेज रहीं है.

राखी के साथ लिफाफे में मास्क
दरअसल भागलपुर में बहनों ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए रक्षाबंधन पर अनूठी पहल की है. कोरोना संक्रमण से अपने भाइयों को बचाने के लिए बहने अपनी राखी के साथ-साथ मास्क और सैनिटाइजर भी भेज रही हैं. लिफाफे में इन चिजों को रखने से पहले वो उसे पूरी तरह सैनिटाइज भी कर रही हैं. साथ ही एक भावनात्मक खत भी लिख रही हैं, जिसके माध्यम से वह अपने भाई को मास्क पहनने और उपहार स्वरूप मास्क देने के बात कह रही हैं.

पहले की तरह नहीं बिक रही राखी
कोरोना के डर से इस साल पहले की तरह राखी की खरीदारी तो बाजारों में नहीं हो रही है. लेकिन जो बहनें अपने भाई के लिए राखी बाजार में लेने पहुंच रही हैं, वह कोरोना संक्रमण का जरूर ध्यान रख रही हैं. वहीं, डाक विभाग ने भी बहनों की भेजी गई राखी को समय पर पहुंचाने के लिए अलग से विशेष काउंटर बनाया है.

लिफाफे में राखी और मास्क रखती बहन

भाई को राखी भेज रही एक बहन आयुषी कुमारी ने बताया कि मुझे राखी पटना भेजना है. अपने भाई के पास, उन्होंने कहा कि बाजार से जो राखी खरीद कर लाई हूं. पहले उन्हें सैनिटाइज किया. इसके बाद उसे लिफाफे में भरकर भेज रही हूं.

राखी और मास्क को किया गया सैनिटाइज
प्रियंका और अंशुल कहती हैं राखी अपने भाई के पास कोलकाता डाक के माध्यम से भेजा है. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से भाई को बचाने के लिए लिफाफे में राखी मास्क और कुमकुम रखने से पहले उसे अच्छी तरीके से सैनिटाइजर किया है. एक खत भी लिखा है, जिसमें भाई से मास्क पहनने की अपील की है.

देखें रिपोर्ट.

डाक विभाग ने बनाया स्पेशल काउंटर
वहीं, डाकपाल भागलपुर चंद्रशेखर मंडल ने कहा कि लिफाफे में राखी के अलावा मास्क और कुमकुम को बहने भेज रही हैं. समय पर राखी को भाई तक पहुंचाने की जिम्मेदारी डाक विभाग ने उठाई है. उन्होंने कहा कि इसके लिए स्पेशल काउंटर भी बनाया गया है. किसी भी भाई की कलाई सुनी नहीं रहे, समय पर राखी भाई तक पहुंचे को लेकर हम लोग लगातार काम कर रहे हैं.

डाक विभाग ने जारी किया स्पेशल लिफाफा
चंद्रशेखर मंडल ने कहा कि रक्षाबंधन के लिए डाक विभाग ने एक स्पेशल लिफाफा भी जारी किया है जिस लिफाफे पर 'राखी लिफाफ' लिखा हुआ है. इसे चेक करने की जरूरत भी नहीं होगी और इसके माध्यम से बहनों की राखी समय पर भाइयों के पास पहुंच सकेगी. इसके लिए स्पेशल तरीके से बुकिंग भी करवाई जा रही है. लिफाफा की कीमत10 रुपये है.

Last Updated : Jul 31, 2020, 9:30 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details