भागलपुर :कोरोना के दूसरी लहर को लेकर जिला प्रशासन अब अलर्ट हो गया है. लोगों की लापरवाही को देखते हुए जिला प्रशासन ने सख्त कदम उठाते हुए भीड़भाड़ वाले और बाजार में बिना मास्क के घूमने वाले पर कार्रवाई शुरू कर दी है. रविवार को बिना मास्क के घूम रहे करीब 1500 लोगों से जुर्माना वसूला गया.
ये भी पढ़ें :भागलपुर में बिना मिट्टी के घास उगाएगा BAU सबौर, तैयारी शुरू
3 दिनों तक सील करने का निर्देश
बिना मास्क के घूम रहे लोगों से जुर्माना वसूली के साथ दुबारा गलती नहीं करने की शर्त पर शपथ पत्र भी लिया गया है. बता दें कि होली के बाद से लगातार जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों वृद्धि हो रही है. जिस पर रोक लगाने के लिए जिले के शहरी क्षेत्र के मॉल और बड़ी दुकानों में बिना मास्क के रहने वाले दुकानदार और दुकान के मालिक पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. कोविड-19 नियमों का अनुपालन नहीं करने पर मॉल और दुकान को 3 दिनों तक सील करने का भी निर्देश दिया है. इतनी सख्ती के बावजूद लोग बिना मास्क के आते जाते नजर आ रहे हैं. इसमें जिम्मेदार पुलिस अफसर से लेकर अधिकारी भी शामिल है.
21 चौक चौराहों पर बढ़ा गई सख्ती
स्थिति भयावह नहीं हो जिसे लेकर प्रशासन ने शहर 21 चौक चौराहे पर शक्ति बढ़ा दी है. वहीं, दंडाधिकारियों की नियुक्ति के साथ ये र्देश दिया है कि संक्रमण से बचाव के लिए सभी उपायों का अनुपालन सुनिश्चित कराएं. बस और ऑटो में सघन जांच का निर्देश दिया है. नियमों का उल्लंघन करने वाले के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई का भी निर्देश दिया है. जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने कहा कि लोगों में मास्क के प्रति लापरवाही देखी जा रही थी, लोग मास्क को लेकर सीरियस नहीं थे. जिसको लेकर सख्ती बढ़ा दी गई है.
ये भी पढ़ें : भागलपुर में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन, इंटर साइंस जिला टॉपर को किया गया सम्मानित
डीएम के आदेश पर अभियान
डीएम ने कहा कि इसके अलावा कहा कि 45 वर्ष से ऊपर के व्यक्तियों के लिए वैक्सीनेशन का काम चल रहा है. अधिक से अधिक लोग अपने पास के स्वास्थ्य केंद्र में जाकर वैक्सीन लगवाए, कहीं कोई परेशानी नहीं है. जिले में लाखों लोगों ने वैक्सीनेशन करवाया है। किसी को कोई परेशानी नहीं हुई है. कहीं से कोई डरने की जरूरत नहीं है. डीसीएलआर सदर बृजेश कुमार और अपर अनुमंडल पदाधिकारी अनु कुमारी को शहरी क्षेत्र के मॉल और बड़े दुकानों में जांच करने की जिम्मेदारी दी गई है. नवगछिया और कहलगांव के एसडीओ के निर्देश पर भी मास्क चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है.