भागलपुरः जिले में शनिवार को जिलाधिकारी प्रणव कुमार के नेतृत्व में सभी अधिकारियों के साथ मशाल जुलूस निकाला गया. मशाल जुलूस समाहरणालय से होते हुए घंटा घर चौक तक गया. साथ ही लोगों को मानव श्रृंखला में सम्मिलित होने के लिए लगातार जल जीवन हरियाली के गीत बजाए जा रहे थे.
मशाल जुलूस निकालकर लोगों को किया गया जागरूक
इस मशाल जुलूस में जिला अधिकारी प्रणव कुमार, एडीएम राजेश कुमार राजा, डीडीसी सुनील कुमार, डीपीओ अर्चना कुमारी, महिला पर्यवेक्षिका जय श्री स्वाति समेत कई प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे. मशाल जुलुस निकालने का मुख्य उद्देश्य लोगों को मानव श्रृंखला से जोड़ना था और मानव श्रृंखला को सफल बनाने के लिए जनता की जन भागीदारी भी सुनिश्चित करना था.