भागलपुर(नवगछिया): जिले के रंगरा ओपी थाना क्षेत्र के ज्ञानीदास टोला से शनिवार को दहेजनहीं देने पर विवाहिता को जहर पिला कर हत्या कर देने का मामला सामने आया है. मृतिका ज्ञानीदास टोला निवासी नरेश मंडल के पुत्र शिवम कुमार उर्फ शिवा मंडल की पत्नी 20 वर्षीय खुशबू देवी है. इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए खुशबू के पति शिवा मंडल को गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढें-बेगूसरायः दहेज के लिए विवाहिता की हत्या, पति गिरफ्तार
बाइक नहीं मिलने पर हत्या
दूसरी तरफ रंगरा पुलिस ने मृतिका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये नवगछिया अनुमंडल अस्पताल भेज दिया है. जहां से पोस्टमार्टम के बाद देर रात खुशबू का शव परिजनों को सौंप दिया गया था. जानकारी मिली है कि खुशबू की शादी शिवम के साथ पिछले माह 16 अप्रैल को ही हुई थी. मृतिका की दादी खरीक के उष्मानपुर निवासी समतोला देवी के लिखित बयान में दर्ज कर लिया गया है. जिसमें खुशबू के पति शिवा मंडल, ससुर नरेश मंडल, सास दुखनी देवी को नामजद किया गया है.