बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर संदिग्ध मौत मामला: अस्पताल में इलाजरत अभिषेक ने माना- 'मृतक मिथुन के साथ पी थी शराब' - भागलपुर संदिग्ध मौत मामला

बिहार में जारी शराबबंदी के बीच होली के दिन कई जिलों से जहरीली शराब से संदिग्ध मौत की खबर सामने आ रही है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. पढ़िये पूरी खबर..

भागलपुर संदिग्ध मौत मामला
भागलपुर संदिग्ध मौत मामला

By

Published : Mar 20, 2022, 3:24 PM IST

भागलपुर:बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban In Bihar) लागू है. लेकिन इसके बावजूद लगातार जहरीली शराब से संदिग्ध मौत का मामला सामने आ रहा है. जिले में जहरीली शराब पीने से चार लोगों की मौत की बात कही जा रही है. रविवार के दिन विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र में जहरीली शराब पीने से मौत हुई है. हालांकि आधिकारिक पुष्टि सिर्फ तीन की हुई है.

ये भी पढे़ं-होली में नशेड़ियों को जो मिला वो गटक लिया.. बिहार में जहरीली शराब से अब तक 15 की मौत!

भागलपुर में जिन चार लोगों की मौत हुई है, उनमें साहेबगंज का निवासी विनोद राय (50 वर्ष) भी है. जिसने होली के दिन शराब का सेवन किया था और घर आने के बाद हालत बिगड़ने लगी. इसके बाद परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. वहीं दूसरे मृतक की पहचान साहेबगंज के निवासी स्व सुरेश यादव के 45 वर्षीय पुत्र संदीप यादव के रूप में हुई है.

तीसरे मृतक की पहचान साहेबगंज निवासी स्व प्रदीप यादव उर्फ कैली यादव के 25 वर्षीय पुत्र मिथुन कुमार के तौर पर की गई है. चौथे मृतक की पहचान कजरैली के मोदीनगर निवासी रंजीत यादव के 34 वर्षीय पुत्र नीलेश कुमार के रूप में हुई. जिसकी मौत मायागंज अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने साहेबगंज चौक पर जामकर जमकर प्रदर्शन किया.

बता दें कि इससे पहले मधेपुरा और बांका से भी जहरीली शराब से मौत की खबर आ रही है. यहां लगभग 11 लोगों की मौत हो गई है और दर्जनों लोग बीमार हो गए हैं. अस्पताल में इलाजरत अभिषेक उर्फ छोटू ने बताया कि उसने मिथुन के साथ ब्रांडेड कंपनी की शराब पी थी. जिस मिथुन की मौत जहरीली शराब पीने से हो गई है. वहीं इस घटना को लेकर भागलपुर एसडीएम धनंजय कुमार ने मीडिया में बयान देते हुए कहा है कि 3 लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई है. मामले की जांच की जा रही है.

ये भी पढे़ं-भागलपुर में संदिग्ध स्थिति में 4 की मौत, जहरीली शराब से मौत की आशंका

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details