भागलपुर:बिहार के भागलपुर में गंगा नदी में नाव डूब (Boat Capsizes In Bhagalpur) गई. नाव पर सवार 4 लोगों की डूबकर मौत हो गई. सभी 4 शवों को बरामद कर लिया गया है. वहीं कुछ लोगों का दावा है कि 2 लोग लापता है. इधर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी शोक संवेदना प्रकट की है. उन्होंने इस हादसे में मारे गए मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है.
सीएम नीतीश ने की मुआवजे की घोषणा: गौरतलब है कि स्थानीय प्रशासन और गोताखोर मौके पर काफी देर से छानबीन कर रहे हैं. फिलहाल रेस्क्यू टीम गांव वालों के संपर्क में है. 4 शवों को गंगा नदी से निकाला जा (Boat capsizes in Ganga) चुका है. सभी शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि जब नाव डूबी तो उसपर सवाल ज्यादातर लोग तैरकर बाहर निकल आए. हालांकि 4 लोग जिन्हें तैरना नहीं आता था डूब गए. सीएम नीतीश ने भागलपुर नाव हादसा में मारे गए लोगों के परिजनों के लिए मुआवजे की घोषणा की है.
''भागलपुर में गंगा नदी में नाव डूबने की घटना दुःखद. मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना है. मृतकों के आश्रितों को 4-4 लाख रु० की अनुग्रह राशि अविलंब उपलब्ध कराने का जिला प्रशासन को निर्देश दिया गया है.''- सीएम नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार
ये भी पढ़ेंःभागलपुर में यात्रियों से भरी नाव पलटी, 3 की मौत, 3 लापता
कलबलिया घाट के पास हुआ हादसाः जानकारी के मुताबिक बुधवार देर शाम गोपालपुर थाना क्षेत्र के अभिया गांव के कलबलिया घाट के समीप हादसा हुआ है. नाव पर कई लोग सवार थे. जिनमें से कुछ मजदूर घास काटकर अपने घर लौट रहे थे तो कुछ काली पूजा को लेकर आयोजित मेला देखने के लिए जा रहे थे. गंगा नदी में नाव पलटते ही उस पर सवार लोग डूबने लगे. जो लोग तैरना जानते थे, वे तैरकर पानी से बाहर निकल गए. हादसे में अब तक चार लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. फिलहाल प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन बंद कर स्थानीय ग्रामीणों के संपर्क में है. पता लगाने की कोशिश कर रही है कि किसके घर के लोग इस हादसे की चपेट में आए हैं.
ये भी पढे़ंःगोपालगंज में पुलिसकर्मियों से भरी नाव गंडक नदी में पलटी, 1 जवान की मौत
महिला और दो बच्चों की मौत की सूचना:ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार अब तक चार लोगों का शव पानी से बाहर निकाला गया है. जिसमें एक महिला और दो बच्चे शामिल हैं. वहीं दो लोग अभी भी लापता हैं. जिनकी तलाश की जा रही है. हालांकि, घंटों प्रयास के बाद भी पानी में लापता दो लोग नहीं मिले हैं. अनुमान लगाया जा रहा है कि लापता लोग गंगा नदी में दूर बह गए हैं. मौके पर गोपालपुर पुलिस मौजूद है. घटनास्थल पर अभी भी सैकड़ों की भीड़ जुटी हुई है.