बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर में मिड डे मील खाने से 40 बच्चे बीमार, रंगरा स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा इलाज

नवगछिया के मध्य विद्यालय तीन टंगा झल्लू दास टोला स्थित स्कूल में मध्यान्ह भोजन खाने के बाद तीन दर्ज से ज्यादा बच्चे बीमार (Children Sick In Bhagalpur) हो गये. सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पढ़ें पूरी खबर..

मध्यान्ह भोजन खाने से बच्चे बीमार
मध्यान्ह भोजन खाने से बच्चे बीमार

By

Published : Jun 30, 2022, 7:44 PM IST

भागलपुर(नवगछिया):बिहार के भागलपुर में मध्यान्ह भोजन खाने से 40 बच्चे बीमार (Children Sick After Eating Mid-Day Meal) हो गये. घटना जिले के मध्य विद्यालय तीन टंगा झल्लू दास टोला स्थित स्कूल की है. सभी बच्चों को इलाज के लिए रंगरा प्रथामिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज जारी है. बीमार छात्रा ने बताया कि स्कूल में खाना खाने के बाद पेट में दर्द होने लगा. फिलहाल सभी का इलाज जारी है.

ये भी पढ़ें-मधेपुरा में परोसा गया जहरीला मिड डे मील.. खाते ही 2 दर्जन से ज्यादा बच्चे बीमार

मध्यान्ह भोजन खाने से स्कूली बच्चे बीमार: घटना की सूचना मिलने के बाद एसडीएम, डीएसपी और सिविल सर्जन मौके पर पहुंच गये हैं. वहीं, घटना को लेकर एसडीएम ने कहा कि वे अभी विद्यालय जा रहे हैं. जहां जाकर चावल और अन्य सामग्री का वे निरीक्षण करेंगे. सभी बच्चों को स्लाइन चढ़ाया जा रहा है. कुछ बच्चों को भागलपुर भी रेफर किया गया है. बीमार बच्ची साक्षी कुमार ने कहा कि भोजन में पिल्लू था और उसे खाने से पेट में दर्द होने लगा. इसके साथ ही उसके अन्य दोस्त भी बीमार हो गये.

ये भी पढ़ें-रोहतास: MDM में गड़बड़ी को लेकर मुखिया ने लगाई शिक्षकों को फटकार, कहा- DM से करेंगे शिकायत

ABOUT THE AUTHOR

...view details