बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कोरोना से बचाव के लिए चौक-चौराहे पर योग सिखा रहा भागलपुर का ये शख्स - corona in bhagalpur

कोरोनाकाल में रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए योग को रामबाण माना जा रहा है. लोगों में इसके प्रति जागरुकता फैलाने के लिए योग शिक्षक ने चौराहों पर योग सिखाना शुरू किया है.

भागलपुर
भागलपुर

By

Published : Jul 26, 2020, 8:08 PM IST

Updated : Aug 19, 2020, 3:32 PM IST

भागलपुर: कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए योग को बेहद जरूरी बताया जा रहा है. लोगों में इसको लेकर जागरुकता फैलाने के लिए सरकार से लेकर सामाजिक संगठनों की ओर से अभियान चलाए जा रहे हैं. इस क्रम में भागलपुर के एक शख्स ने भी अपने स्तर से लोगों को योग के प्रति जागरूक करने का बीड़ा उठाया है.

चौक-चौराहे पर सिखा रहे योग

भागलपुर तिलकामांझी के सुरखीकल के रहने वाले राजेश कुमार भगत पेशे से एक शिक्षक हैं. वे लोगों में कोरोना के प्रति जागरुकता लाने और उससे बचाव के लिए बीच चौक-चौराहों पर योग सिखाते नजर आ रहे हैं. राजेश कुमार सड़क पर योग कर लोगों को जागरूक कर रहे हैं. वे योग कर सड़क पर चल रहे राहगीरों को बता रहा है कि कौन से योगासन से शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ेगी.

'योग से बढ़ती है इम्यूनिटी'
राजेश कुमार भगत ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि कोरोना वायरस से लड़ने के लिए लोगों को योग करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि योग से इम्यूनिटी पावर बढ़ता है. इससे आसानी से कोरोना वायरस महामारी से लड़ सकते हैं. मौजूदा समय में जरूरी है कि लोग नियमित योग करें. इसी उद्देश्य वे चौक-चौराहों पर योग सिखा रहे हैं.

देखें रिपोर्ट

दे रहे नि:शुल्क सेवा
कोरोनाकाल में योग के फायदे बताने के लिए राजेश कुमार घर-घर जाकर नि:शुल्क योग सिखा रहे हैं. राजेश कुमार तिलकामांझी चौक, मनाली चौक, कचहरी चौक, आदमपुर चौक सहित शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर रोजाना लोगों को योग के प्रति जागरूक कर रहे हैं.

Last Updated : Aug 19, 2020, 3:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details