भागलपुर: कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए योग को बेहद जरूरी बताया जा रहा है. लोगों में इसको लेकर जागरुकता फैलाने के लिए सरकार से लेकर सामाजिक संगठनों की ओर से अभियान चलाए जा रहे हैं. इस क्रम में भागलपुर के एक शख्स ने भी अपने स्तर से लोगों को योग के प्रति जागरूक करने का बीड़ा उठाया है.
भागलपुर तिलकामांझी के सुरखीकल के रहने वाले राजेश कुमार भगत पेशे से एक शिक्षक हैं. वे लोगों में कोरोना के प्रति जागरुकता लाने और उससे बचाव के लिए बीच चौक-चौराहों पर योग सिखाते नजर आ रहे हैं. राजेश कुमार सड़क पर योग कर लोगों को जागरूक कर रहे हैं. वे योग कर सड़क पर चल रहे राहगीरों को बता रहा है कि कौन से योगासन से शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ेगी.