बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शादीशुदा 'गर्लफ्रैंड' से Video Chat करता था एक बेटी का बाप, महिला के पति ने चाकू घोंपकर उतारा मौत के घाट - भागलपुर में प्रेम प्रसंग में व्यक्ति की हत्या

भागलपुर में चाकू मारकर अधेड़ की हत्या कर दी गई. मृतक के बेटी का आरोप है कि चिलकौरा गांव निवासी मिथुन ने उसके पिता की हत्या करवाई है. पढ़ें पूरी खबर...

भागलपुर में युवक का शव
भागलपुर में युवक का शव

By

Published : Oct 17, 2022, 12:49 PM IST

भागलपुर: बिहार केभागलपुर में प्रेम प्रसंग में व्यक्ति की हत्या (Man Dies In Love Affairs in Bhagalpur) कर दी गई है. शव को आम बगीचे से बरामद किया गया है. मृतक युवक की पहचान 32 साल के सुनील कुमार सिंह के रूप में हुई है. वहीं, सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की छानबीन में जुट गई है.

ये भी पढ़ें- पटना सिटी में युवक की चाकू गोदकर हत्या

भागलपुर में चाकू मारकर व्यक्ति की हत्या: मामला कजरेली थाना क्षेत्र के चिलकौरा गांव का है. जहां के रहने वाले सुनील को गांव की ही शादीशुदा महिला से प्यार हो गया. जिसके बाद वह महिला लगातार उस युवक से वीडियो कॉल पर बात करती थी. इस बात की जानकारी देते हुए मृतक की बेटी ने बताया कि चिलकौरा के मिथुन कुमार ने मेरे पिता की हत्या करवाई है. वह हमेशा मेरे घर की रेकी करता था. जब उसे कोई जानकारी नहीं मिली, तब हमारे पड़ोसियों से पूछताछ करने लगा. उसी पूछताछ में हमारे एक पड़ोसी के बेटे ने मेरे पापा और घर की पहचान बता दी. उसके बाद वह लगातार हमारे पड़ोसी के बेटे से मेरे पापा के बारे में जानकारी लेता था.

मृतक व्यक्ति की बेटी ने अपने पिता के हत्या की जानकारी देते हुए बताया कि रामदेव मंडल की बेटी अपने शादी के बाद भी मेरे पापा से वीडियो कॉल पर बात करती थी. उसकी शादी डुमरिया के चिल्कोरा में मिथुन कुमार के साथ हुई थी. जब वह महिला मेरे मोबाइल नंबर पर फोन करने लगी तब जाकर हमें पता चला कि रामदेव मंडल मेरे पिता के यहां काम करता है.

"रामदेव मंडल के दामाद से कुछ दिन पहले मेरे पति का विवाद हुआ था. उस विवाद में उसने बोला कि मेरी पत्नी से बातचीत करना छोड़ दो नहीं तो अंजाम बुरा होगा. जिसके बाद हमलोगों ने कहा कि अपनी पत्नी को आप समझाइए और हम अपने पति को समझा लेंगे"-रीता देवी, मृतक की पत्नी

मृतक की पत्नी ने बताया कि रामदेव मंडल ने मेरे पति से 5 लाख रुपये उधार लिए है. जब इस बात की जानकारी मिली, तब मैं अपने पति से बार-बार पैसे मांगने के लिए बोलती थी. उस समय मेरे पति कहते थे कि रामदेव की बेटी की शादी नहीं हुई है. जब उसके बेटी की शादी हो जाएगी, तब वह पैसे चुका देगा. हालांकि पुलिस इस मामले की छानबीन में जुटी है. इस मामले में घटनास्थल से खून से सना चाकू बरामद किया गया है. पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया लगता है कि युवक की हत्या चाकू गोदकर की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details