बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bhagalpur Crime: नशेड़ी पिता ने 3 मासूम बच्चे और पत्नी पर धारदार हथियार से किया वार, हालत गंभीर - धारदार हथियार से वार

भागलपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां स्मैक नशेरी पिता ने अपने तीन मासूम बच्चे सहित पत्नी को बंद कमरे में धारदार हथियार से वार कर घायल कर दिया है. अस्पताल में भर्ती एक बच्चे और पत्नी की स्थिति गंभीर बनी हुई है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

भागलपुर में पिता ने किया बच्चों पर हमला
भागलपुर में पिता ने किया बच्चों पर हमला

By

Published : Aug 5, 2023, 2:13 PM IST

भागलपुर:बिहार केभागलपुर में पिता का कातिलाना रूप देखने को मिला है. जिला के नवगछिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत तेतरी गांव में शुक्रवार की रात करीब 9:00 बजे के आसपास स्मैक के नशे में एक पिता ने अपने ही 3 मासूम बच्चे सहित पत्नी को घर में बंद कर दिया. साथ ही उन पर धारदार हथियार से सिर पर कई बार बुरी तरह से वार कर जख्मी कर दिया. परिजन को आता देख शख्स दरवाजा खोल कर भाग गया. घायल तीन मासूम बच्चे सहित महिला को परिजनों ने अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया में भर्ती कराया.

पढ़ें-Munger Murder: पिता शराब के नशे में मां से कर रहा था मारपीट, बेटे ने चाकू गोदकर कर दी हत्या

महिला और एक बच्चे की हालत गंभीर: डॉक्टर ने चारों घायलों का प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के लिए जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल भागलपुर भेजा है. घायल मासूम बच्चे के दादा पूजो ने बताया कि पूर्व में भी एक बार झगड़ा और मारपीट हुआ था. वो नशा करके घर में बच्चों और पत्नी के साथ मारपीट करता रहता था. घायल बच्चों में शख्स की 5 वर्ष की बेटी, 4 वर्ष का बेटा, 3 वर्ष की छोटी बेटी और उनकी 28 वर्षीय मां शामिल है. जिसमें महिला और छोटी बेटी की स्थिति काफी गंभीर है.

"पूर्व में भी मेरा बेटा घर पर झगड़ा और मारपीट करता रहा है. इस बार उसने अपने तीनों बच्चों और पत्नी पर धारदार हथियार से वार कर जख्मी कर दिया है. मेरी बहू और और उसकी छोटी बेटी की हालत नाजुक बनी हुई है."-पूजो, बच्चों का दादा

अस्पताल पहुंची पुलिस: सूचना मिलते ही नवगछिया एसडीपीओ दिलीप कुमार ने थाना अध्यक्ष भरत भूषण से संपर्क किया और पुलिस की गाड़ी नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल भेजी गई. चारों की स्थिति गंभीर होने के कारण बेहतर इलाज के लिए भागलपुर भेज दिया गया है. नवगछिया एसडीपीओ दिलीप कुमार ने बताया कि सूचना के उपरांत हमने पुलिस को भेज दिया अभी चारों का भागलपुर में इलाज चल रहा है. आवेदन देने के बाद विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी.

"पूजो शाह ने बताया है कि उसके बेटे निरंजन साह की शादी 7 वर्ष पहले भीम दास टोला नवगछिया अनुमंडल के अंतर्गत हुई है. वो हमेशा नशा करते रहता है और घर में आकर मारपीट करता है. मामले में आगे की जांच की जा रही है."-दिलीप कुमार, एसडीपीओ, नवगछिया

ABOUT THE AUTHOR

...view details