भागलपुर:बिहार केभागलपुर में पिता का कातिलाना रूप देखने को मिला है. जिला के नवगछिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत तेतरी गांव में शुक्रवार की रात करीब 9:00 बजे के आसपास स्मैक के नशे में एक पिता ने अपने ही 3 मासूम बच्चे सहित पत्नी को घर में बंद कर दिया. साथ ही उन पर धारदार हथियार से सिर पर कई बार बुरी तरह से वार कर जख्मी कर दिया. परिजन को आता देख शख्स दरवाजा खोल कर भाग गया. घायल तीन मासूम बच्चे सहित महिला को परिजनों ने अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया में भर्ती कराया.
पढ़ें-Munger Murder: पिता शराब के नशे में मां से कर रहा था मारपीट, बेटे ने चाकू गोदकर कर दी हत्या
महिला और एक बच्चे की हालत गंभीर: डॉक्टर ने चारों घायलों का प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के लिए जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल भागलपुर भेजा है. घायल मासूम बच्चे के दादा पूजो ने बताया कि पूर्व में भी एक बार झगड़ा और मारपीट हुआ था. वो नशा करके घर में बच्चों और पत्नी के साथ मारपीट करता रहता था. घायल बच्चों में शख्स की 5 वर्ष की बेटी, 4 वर्ष का बेटा, 3 वर्ष की छोटी बेटी और उनकी 28 वर्षीय मां शामिल है. जिसमें महिला और छोटी बेटी की स्थिति काफी गंभीर है.