भागलपुर: बिहार के भागलपुर में एक 18 चक्का ट्रक के पलटने से खलासी की मौत (man died in road accident) हो गई. हादसा नवगछिया थाना (Naugachia Police Station) क्षेत्र के जीरोमाइल स्थित शिवानी धर्म कांटा और रॉयल दरबार होटल के बीच हुआ है. हादसे में गंभीर रूप से जख्मी ट्रक ड्राइवर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. जिसके बाद मृत खलासी के शव को बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया.
यह भी पढ़ें:भोजपुर में MLC चुनाव में निरीक्षण पर निकले अधिकारियों की गाड़ी पलटी, मजिस्ट्रेट और इंस्पेक्टर जख्मी
बंगाल से गुवाहाटी जाने के क्रम में हादसा:ट्रक पर लोहे का छड़ लदा था, जो बंगाल के दुर्गापुर से गुवाहाटी जा रहा था. इसी बीच नवगछिया जीरोमाइल के पास ट्रक अनियंत्रित होकर पेड़ में जा टकराया. मृतक की पहचान नीतीश कुमार (22) पिता देवनंदन यादव के रूप में हुई है. वहीं घायल ट्रक चालक कौशल कुमार (27) पिता जालिम यादव को प्राथमिक उपचार के बाद मायागंज रेफर कर दिया गया है. जहां उसका इलाज चल रहा है.