बिहार

bihar

ETV Bharat / state

तालाब में गिरा ट्रैक्टर, डूबने से 15 वर्षीय युवक की मौत

परिजनों का आरोप है कि घटना की सूचना पुलिस को दी गई. लेकिन, पुलिस समय पर नहीं पहुंची. अगर समय पर पहुंचती तो शायद प्रीतम को पोखर से बाहर निकाल लिया जाता और उसकी जान बच जाती.

मृतक

By

Published : Jul 4, 2019, 10:33 AM IST

भागलपुर: जिले के नवगछिया रेलवे स्टेशन के पास ट्रैक्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जिसमें एक युवक की मौत हो गई. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. मौत की सूचना मिलते ही मृतक के घर में कोहराम मच गया.

दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर

पूरा मामला

मामला नवगछिया थाना क्षेत्र का है. यहां पोखर किनारे एक ट्रैक्टर पलट गई. ट्रैक्टर पर सवार प्रीतम कुमार (15) पोखर में गिरकर डूब गया. जिससे उसकी मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि घटना की सूचना पुलिस को दी गई. लेकिन, पुलिस समय पर नहीं पहुंची. अगर समय पर पहुंचती तो शायद प्रीतम को पोखर से बाहर निकाल लिया जाता और उसकी जान बच जाती. गुस्साए परिजनों ने सड़क पर पुलिस-प्रशासन के खिलाफ अपना आक्रोश जाहिर किया. लोगों ने नवगछिया रैक के पास जमकर हंगामा किया.

पोखर में ट्रैक्टर गिरने से एक की मौत

जनप्रतिनिधि ने मामला कराया शांत

घटना की सूचना मिलने पर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रेम सागर सहित नगर पंचायत के अन्य जनप्रतिनिधि मौके पर पहुचे. यहां उन्होंने आक्रोशित लोगों को शांत कराया. उन्होंने कहा कि वे प्रशासन से मुआवजे की मांग करेंगे. वहीं, घटना के बाद मौके पर पुलिस भी पहुंची. पुलिस मृतक प्रीतम के शव को पानी से निकाला और पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव को पुलिस ने अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details