बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर में खेल-खेल में बहा खून, रन आउट हुआ तो पीट-पीटकर ले ली जान

भागलपुर के जीरोमाइल थाना क्षेत्र के इंजीनियरिंग कॉलेज (Engineering College) परिसर में क्रिकेट खेलने के विवाद को लेकर एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. इसके साथ ही उनके बेटे को भी घायल कर दिया गया.

हत्या
हत्या

By

Published : Aug 7, 2021, 1:07 PM IST

भागलपुर:बिहार में इन दिनों अपराधियों (Crime In Bihar) का मनोबल इतना बढ़ गया है कि वे किसी भी अपराध को अंजाम देने से डरते नहीं हैं. आए दिन लूट, हत्या जैसी घटनाएं सामने आती रहती हैं. छोटी-छोटी बातों को लेकर लोग एक-दूसरे के कातिल बन बैठते हैं. कुछ ऐसा ही मामला बिहार के भागलपुर (Bhagalpur) जिले में देखने को मिला है. जहां क्रिकेट खेलने के दौरान रन आउट के विवाद को लेकर एक व्यक्ति की पी-पीटकर बेरहमी से हत्या कर दी गई.

इसे भी पढ़ें:मां और पत्नी मांगती रही भीख, नहीं माने अपराधी, चोरी का आरोप लगाकर पीट-पीटकर ले ली जान

घटना जीरोमाइल थाना क्षेत्र के इंजीनियरिंग कॉलेज (Engineering College) परिसर की है. जहां क्रिकेट खेलने के दौरान रन आउट के कारण विवाद शुरू हो गया. यह विवाद इतना बढ़ गया कि देखते ही देखते गाली-गलौज और मारपीट शुरू हो गया. इस विवाद सुलझाने गए एक व्यक्ति प्रहलाद मंडल की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. मृतक प्रहलाद इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर में ही चाय की दुकान चलाते थे.

देखें रिपोर्ट.

ये भी पढ़ें:पटना: मामूली विवाद में युवक की पीट-पीट कर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

प्रहलाद मंडल क्रिकेट खेल रहे नकुल के पिता थे. क्रिकेट खेलने के दौरान नकुल के भाई का सूरज और अन्य लड़कों का विवाद हो गया था. जिसके बाद मारपीट शुरू हो गई. इसी दौरान नकुल के भाई ने सूरज को एक थप्पड़ मार दिया था. हालांकि समझा-बुझाकर मामला शांत करा दिया गया था. जिसके बाद सभी अपने घर भी चले गए थे.

वहीं कुछ ही देर बाद बाबूपुर का रहने वाला सूरज अपने साथियों अमर, अजय, दीपक और अन्य कईं लोगों को लेकर इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर में पहुंच गया. जिसके बाद नकुल और उसके भाई के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया गया. इस मारपीट की घटना में नकुल और उसका भाई घायल हो गया. वहीं बीच-बचाव करने गए नकुल के पिता को भी मारपीट कर घायल कर दिया गया.

'उनलोगों ने मेरे भाई को पीट-पीटकर घायल कर दिया. जब मेरे पिता ने मारपीट की आवाज सुनी तो वे बीच-बचाव करने गए. तभी सूरज ने लकड़ी के पटरे से मेरे पिता के सिर पर मार दिया. जिससे उन्हें सिर में गंभीर चोट लग गई और वे गिर पड़ें. उन्हें इलाज के लिए मायागंज ले जाया गया. जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.'-नकुल, मृतक का पुत्र

घटना की सूचना मिलने पर एएसपी पूरन झा, जीरोमाइल थानाध्यक्ष राजकुमार और बरारी थानाध्यक्ष नवनीश कुमार मायागंज घटनास्थल पर पहुंचे. जहां उन्होंने नकुल और उसके भाई से घटना की जानकारी ली. इसके बाद पुलिस की टीम छापेमारी के लिए बाबूपुर पहुंची. हालांकि खबर लिखने तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी.

सिटी एसपी पूरण कुमार झा ने बताया कि मृतक के बेटे के बयान के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है. आरोपियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है. सिटी एसपी ने डीएम को पत्र लिखकर आग्रह किया है. जिसके बाद डीएम के निर्देश पर पोस्टमार्टम के लिए डॉक्टर प्रतिनियुक्त किए गए. दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना के बाद माहौल बिगड़ने की आशंका को देखते हुए घटनास्थल और उसके आसपास पुलिस की भी तैनाती कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details