बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bhagalpur Crime News: बकरी को लेकर विवाद में अधेड़ की हत्या, लाठी-डंडे से जमकर पीटा - ईटीवी भारत न्यूज

नवगछिया पुलिस जिला के गोपालपुर थाना क्षेत्र के कालूचक, कालंदीनगर में बकरी को लेकर हुए विवाद में 55 वर्षीय व्यक्ति की लाठी डंडे से पीटकर मौत के घाट उतार (Murder in goat dispute in Nawagachia) दिया गया. इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 14, 2023, 4:09 PM IST

भागलपुर: बिहार के भागलपुर से सटे नवगाछिया में एक व्यक्ति की लाठी से पीटकर हत्या(Man beaten to death in Bhagalpur) कर दी गई. बकरी बांधने को लेकर विवाद शुरू हुआ था. दरअसल, नवगछिया पुलिस जिला के गोपालपुर थाना क्षेत्र के कालूचक, कालंदीनगर में बकरी को बांधने को लेकर हुए विवाद में 55 वर्षीय व्यक्ति की लाठी डंडे से पिटाई कर दी गई. इस पिटाई से अधेड़ की मौत हो गई. मृतक की पहचान गोपालपुर थाना क्षेत्र के कालूचक कालंदीनगर निवासी धनेसर सिंह का 55 वर्षीय पुत्र पीतांबर सिंह के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ेंः Bhagalpur Crime News: दो गुटों के बीच झड़प के बाद फायरिंग, छत पर वीडियो बना रहे छात्र की गोली लगने से मौत

बकरी को पीटने से मना किया तो चला दिया डंडाः मृतक पीतांबर सिंह के परिजनों ने बताया कि सुबह करीब 7 बजे हमारी बकरी पड़ोस के देवंद सिंह के घर के दरवाजे पर चली गई थी. इसकी वजह से देवंद सिंह ने पहले बकरी की झाड़ू से पिटाई की. उसके बाद जब पीतांबर सिंह ने देवंद सिंह को बकरी को पीटने से मना किया, तो देवंद और उसकी पत्नी और पुत्र-पुत्री ने गाली गलौज करना शुरू कर दिया. इसके बाद सभी ने मिलकर लाठी डंडे से पिटाई शुरू कर दी.

सिर के पीछे लाठी लगने से हो गई मृत्युः लाठी डंडे से पिटाई के क्रम में एक लाठी पीतांबर सिंह के सिर के पीछे लग गई और वह तत्काल वहीं पर वहीं गिर पड़े. गिरने के बाद आनन फानन में उन्हे रंगरा पीएचसी लेकर जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत बता दिया. मृतक पीतांबर सिंह मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करते थे. वहीं सूचना पाकर पहुंची गोपालपुर थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया.

"सुबह हमारी बकरी पड़ोस के देवंद सिंह के घर के दरवाजे पर चली गई थी. इसकी वजह से देवंद सिंह ने पहले बकरी की झाड़ू से पिटाई की. उसके बाद जब पीतांबर सिंह ने देवंद सिंह को बकरी को पीटने से मना किया, तो उनलोगों ने मिलकर पीतांबर सिंह को पिटने लगे. पिटाई के बाद उनकी मौत हो गई"-पीड़ित परिजन

ABOUT THE AUTHOR

...view details