बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर के शिवम हत्याकांड का मुख्य शूटर गिरफ्तार, 5 लाख में तय हुआ था सौदा - ईटीवी बिहार न्यूज

भागलपुर शिवम हत्याकांड का खुलासा हो गया है. मामले में चौथे और मुख्य आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गयी है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

Shivam
Shivam

By

Published : May 19, 2022, 5:47 PM IST

Updated : May 19, 2022, 5:57 PM IST

भागलपुर :बिहार के भागलपुर में चर्चित शिवम हत्याकांड का मुख्य शूटर गिरफ्तार (Main Shooter Of Shivam Murder Arrested) हो गया है. पुलिस ने मुख्य आरोपी मोहम्मद छोटू को इंग्लिश चिचरौन से गिरफ्तार किया. अकबरनगर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की. छोटू भागने की भी कोशिश करने लगा लेकिन पुलिस ने उसे खदेड़ कर गिरफ्तार कर लिया. छोटू से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है.

ये भी पढ़ें - भागलपुर में युवक की गोली मार कर हत्या, 25 लाख रुपये लूटे

6 में से 4 आरोपी गिरफ्तार : पुलिस ने बताया कि इस कांड में कुल 6 लोगों को आरोपी बनाया गया था, जिसमें से 4 की गिरफ्तारी हो गई है. बाकी बचे 2 आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. पुलिस इस गिरफ्तारी को बड़ी उपलब्धि मान रही है. उसका कहना है कि काफी दिनों से इनकी तलाश की जा रही थी.

5 नवंबर 2020 को हुई थी हत्या : बताते चलें कि 5 नवंबर 2020 को खाद व्यवसायी अनुज देव के पुत्र शिवम की हत्या कर दी गयी थी. 25 लाख लूटने के बाद हत्या की गयी थी. जब शिवम घर से रुपया लेकर बैंक जा रहा था, तभी घात लगाए अपराधियों ने हत्या की थी. भवनाथपुर बगीचा के समीप एनएच 80 पर वारदात को अंजाम दिया गया था. कहा जा रहा है कि 5 लाख लाख में यह सौदा तय हुआ था.

''हमारे वरीय पुलिस अधीक्षक को सूचना मिली. सीटी एसपी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. जिसको एसएचओ अकबरनगर लीड कर रहे थे. इसके बाद छापेमारी की गयी. मोहम्मद छोटू को इंग्लिश चिचरौन से गिरफ्तार किया गया. डकैती और हत्या के मामले में एफआईआर दर्ज है. गोलू उर्फ अली शेख, मोहम्मद लाल उर्फ आसिफ, परवेज अख्तर उर्फ तारा मियां और मोहम्मद छोटू की अबतक इस मामले में गिरफ्तारी हो चुकी है. दो आरोपी अभी भी फरार हैं.''- डॉ गौरव कुमार, डीएसपी, विधि व्यवस्था, भागलपुर

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : May 19, 2022, 5:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details