भागलपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मैं भी चौकीदार संवाद कार्यक्रम को बीजेपी कार्यकर्ताओं ने भागलपुर शहर स्थित गोकुलधाम भवन में लाइव देखा. इस दौरान भागलपुर के भाजपा जिला अध्यक्ष रोहित पांडे सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल थे. इस कार्यक्रम को एक साथ 500 अलग-अलग जगहों पर तकनीक की मदद से कनेक्ट किया गया था.
भागलपुर: मैं भी चौकीदार संवाद कार्यक्रम को बीजेपी कार्यकर्ताओं ने लाइव देखा - BJP worker
भागलपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मैं भी चौकीदार कार्यक्रम को बीजेपी कार्यकर्ताओं ने लाइव देखा और जमकर मोदी मोदी के नारे लगाए.
यहां पर कार्यकर्ता मैं भी हूं चौकीदार लिखा हुआ तख्तियां हाथ में लिए हुए थे. जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम में संबोधन की शुरुआत करते हुए कहा कि वह एक चौकीदार के रूप में देश के लिए काम कर रहे हैं. उनहोंने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि कुछ लोग सोचते हैं कि जो यूनिफॉर्म पहनते हैं और उनके गले में सीटी होती है वह चौकीदार हैं. लेकिन वास्तव में जो भी पूरी कर्मठता के साथ देश की सेवा में लगा हुआ है. वे सभी लोग चौकीदार हैं. इस बात पर वहां उपस्थित बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जमकर मोदी मोदी के नारे लगाए.
सैकड़ों बीजेपी कार्यकर्ता थे शामिल
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से लोकसभा पालक हरवंश सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष नरेश चंद्र मिश्रा , नभय चौधरी , अभय वर्मा , प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ प्रीति शेखर , आरती कुमारी , लक्ष्मी सिंह , लिना सिंह , श्वेता सिंह , युवा मोर्चा प्रदेश मंत्री बंटू यादव , जिला महामंत्री विजय कुशवाहा , मुकेश सिंह , जिला उपाध्यक्ष संतोष कुमार ,कन्हैया मंडल, दिलीप निराला , गुड्डू शुक्ला , जिला मंत्री मुरारी पासवान सहित सैकड़ों बीजेपी कार्यकर्ता शामिल थे.