भागलपुर:बिहार के भागलपुर में सिल्क व्यवसायी मो. अफजाल (Bhagalpur Silk merchant Md Afzal) की 14 सितंबर की रात अपराधियों के द्वारा सड़क के बीचो बीच गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस घटना को 1 महीना बीत चुका है, लेकिन मुख्य आरोपी मोहम्मद इरशाद हुसैन सहित चार अन्य अपराधी पुलिस की गिरफ्त से अभी भी फरार है. इसी बाबत भागलपुर के एसएसपी बाबूराम ने नाथनगर थाना पहुंचकर इस कांड की समीक्षा की है. जल्द आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई तो उनके घर की कुर्की जब्ती की जाएगी.
पढ़ें-जमुई पिता-पुत्र हत्याकांड मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया जेल
एसएसपी ने की अफजाल हत्याकांड की समीक्षा:अफजल हत्याकांड में नाथनगर थाना पहुंचे एसएसपी बाबूराम ने इस दौरान अन्य जघन्य अपराधों की भी लगभग 1 घंटे तक पड़ताल की उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों को कई दिशा निर्देश भी दिए. वहीं दूसरी ओर प्रशासन के सुस्त कार्यशैली से मोहम्मद अफजाल के परिजन काफी नाखुश हैं, उनका कहना है 1 महीने बीत जाने के बावजूद भी अब तक आरोपी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया है, यह उनकी कार्यशैली पर सीधा सवाल खड़ा करता है.