भागलपुर: लोकआस्था का महापर्व छठ पुजा को लेकर जिले के सुल्तानगंज उत्तरवाहिनी गंगा तट पर भगवान सूर्य को शाम का अर्घ्य देने विभिन्न घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी. मान्यता है कि चैती छठ का विशेष पौराणिक महत्व है. श्रद्धालु विशेष नियम धर्म से इस पूजा को सम्पन्न करते हैं.
उत्तरवाहिनी गंगा तट पर चैती छठ के अवसर पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
आस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर जिले के सुल्तानगंज उत्तरवाहिनी गंगा तट पर भगवान सूर्य को शाम का अर्घ्य देने विभिन्न घाटों पर श्रद्धालुओ की भीड़ जुटी.
लोगों का मानना है कि छठी मैइया भक्तों की मुरादें पुरी करती है. यही वजह है कि हर साल भारी संख्या में भक्त चैती छठ करते हैं. और मनचाही वरदान प्राप्त करते हैं. सुल्तानगंज में उत्तरवाहिनी गंगा होने के कारण भक्त शहर के अलावा दुर दुर से छठ करने उत्तरवाहिनी गंगा तट पर पहुंचते हैं.
चैती छठ पूजा पुत्रदायनी और मनोवांछित फल देने वाली होती है. भक्तो की मुरादें पुरी होने पर श्रद्धालु चैती छठ करते है. श्रद्धालुओ की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है. लोग छठ पूजा में शाम को अस्ताचलगामी और सुबह में उदयमान भगवान भास्कर को अर्घ्य देते हैं.