बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर: प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी को मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस - lover shot dead in bhagalpur

खगड़िया का रहने वाला प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने भागलपुर आया हुआ था. इस दौरान किसी ने उसपर गोली चला दी. घायल अवस्था में युवक का इलाज जारी है.

घायल प्रेमी

By

Published : Jun 16, 2019, 12:53 PM IST

Updated : Jun 16, 2019, 1:02 PM IST

भागलपुर: बिहार में अपराध दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है. जिले के नाथनगर थाना क्षेत्र में एक प्रेमिका से मिलने आया प्रेमी को अज्ञात अपराधी ने गोली मार दी. इस घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई.

मित्र ने की मदद
दरअसल, खगड़िया का रहने वाला प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने भागलपुर आया हुआ था. इस दौरान किसी ने उसपर गोली चली दी. गोली कमर में लगने से वह बेहोश होकर गिर पड़ा. घटना के बाद से इलाके में अफरा- तफरी मच गई. इस दौरान मौके पर पहुंच कर उसके मित्र ने उसकी जान बचाई और अस्पताल में भर्ती कराया. साथ ही उसके परिजनों को सूचना दी.

प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी को मारी गोली

पुलिस जांच में जुटी
घटना की सूचना पुलिस अस्पताल पहुंची. सिटी डीएसपी राजवंश सिंह ने बताया कि इसी साल युवक इंटर आर्ट्स की परीक्षा पास की थी. 13 जून को वह अपने एक मित्र के भाई की शादी में शरीक होने आया था. यहां आने के बाद वह अपने बड़े भाई के ससुराल में रुका था. शनिवार को उसके लौटने के क्रम में कुछ अपराधियों ने उसपर गोली चला दी. उन्होंने कहा कि अभी वह जख्मी हालत में है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Last Updated : Jun 16, 2019, 1:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details