भागलपुर:भागलपुर के नवगछियामें एक अनोखी शादी का मामला आया (love story in navagachiya) है. प्रेमिका दुल्हन के जोड़े को प्यार का ऐसा खुमार चढ़ा कि वह प्रेमी के घर पहुंच गई. वह अपने जीजा के साथ पहुंची. यह माजरा देखते ही लोगों की भीड़ जुट गई. प्रेमिका को देखते ही लड़का पक्ष के लोगों ने आपत्ति जताई. लेकिन ग्रामीणों की भीड़ ने दोनों के प्रेम को देखकर शादी करने का निर्णय लिया. दोनों के रजामंदी मंदिर में एकदूजे के डोर में बांध दिया.
ये भी पढ़ें: Chapra News: रब ने बना दी जोड़ी.. साढ़े तीन फीट की रेणु ने तीन फीट के श्याम के गले में पहनाई वरमाला
लड़की की जिद के आगे झुके परिजन: दरअसल नवगछिया के नारायणपुर प्रखंड की रहने वाली प्रेमिका अपने प्रेमी से छुप-छुप कर प्यार कर रहे थे. दोनों एक दूसरे से लंबे समय से इश्क लड़ा रहे थे. दोनों के परिवार वाले इस शादी के खिलाफ थे. दोनों एक दूसरे से बेइंतहा प्यार करते थे. दुल्हन ने जब अपने परिवारवालों को अपने प्रेमी शादी कराने की बात कही तो परिवारवालों ने इंकार कर दिया. फिर लड़की सोलह शृंगार कर बिना किसी से पूछे दुल्हन के जोड़े में लड़की अपने बहनोई को लेकर दूल्हे के घर पहुंच गई.
प्यार को पाने की जिद ने जीता दिल:गांव में इस अनोखी शादी देखने की ग्रामीणों की भीड़ लग गयी. तभी लड़के के परिवार के कुछ सदस्य भी नए जोड़े को आशीर्वाद देने शिवालय पहुंचे. नवदम्पत्ति को नए जीवन की शुरुआत करने के लिए शुभकामनाएं दी. गांव के शिव मंदिर में शादी रचाई. दोनों पति-पत्नी ने एक दूसरे के साथ जीवन जीने की कसमें खाई. सच कहा गया है अगर प्यार सच्चा हो तो उसे मिलाने में सारी कायनात एक हो जाती है.