भागलपुर: बिहार के भागलपुर ( Bhagalpur ) से इस वक्त एक बड़ी खबर मिल रही है. यहां पर अपराधियों ने लूट ( Loot In Bihar ) की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. जानकारी के अनुसार, सुल्तानगंज स्थित सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक ( Central Co-Operative Bank ) की शाखा में घुसकर आधा दर्जन नकाबपोश बदमाशों ने 29 लाख रुपये लूट लिए और मौके से फरार हो गए. इस वारदात के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है.
जानकारी के अनुसार, 6 से 7 नकाबपोश अपराधियों ने हथियार के बल पर लूट की इस बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. जानकारी के अनुसार, 6 की संख्या में नकाबपोश अपराधी सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक की शाखा में घुसे और हथियार के बल पर 29 लाख 22 हजार 6 सौ रुपये लूटकर फरार हो गए.
ये भी पढ़ें-OMG! मोजे में छिपाकर हो रही थी 1000 कारतूसों की तस्करी, नए तरीके से पुलिस भी हैरान