बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर में सीएसपी संचालक से 1.60 लाख की लूट, हथियार के बल पर दिया घटना को अंजाम - robbery in Bhagalpur

भागलपुर में सीएसपी संचालक से हथियार के बल पर अपराधियों ने एक लाख साठ हजार रुपये लूट (Loot from CSP operator in Bhagalpur) लिये. पुलिस अपराधियों की तलाश में कर छापेमारी कर रही है.

भागलपुर में सीएसपी संचालक से लूट
भागलपुर में सीएसपी संचालक से लूट

By

Published : Nov 20, 2022, 10:08 AM IST

भागलपुरः बिहार केभागलपुर में लूट की घटना की सामने आई है. जिले से सटे नवगछिया में सीएसपी संचालक से एक लाख साठ हजार रुपये हथियार के बल पर अपराधियों ने लूट (Loot of one lakh sixty thousand from CSP operator) लिया. यह घटना बिहपुर थाना क्षेत्र में शनिवार की शाम हुई. बिहपुर बाजार स्थित एचडीएफसी बैंक के सीएसपी संचालक दयालपुर वार्ड नंबर 7 सुमंत कुमार सिंह से अपराधियों ने रुपये लूट लिये.

ये भी पढ़ेंः भागलपुर पुलिस की बड़ी कामयाबी, चंद घंटें में लूट के 10.50 लाख रुपए कैश बरामद

हथियार दिखाकर लूटाःबिजली जानकारी के अनुसार सीएसपी संचालक सुमंत के बड़े भाई हेमंत कुमार सिंह ने बताया कि मेरा छोटा भाई सुमंत शाम करीब 5:30 बजे सीएसपी बंद करके घर दयालपुर बाइक से आ रहा था. इसी क्रम में बिजली ग्रिड व पूर्वी रेलवे केबिन के बीच में मोड़ पर दो हथियार बंद अपराधियों ने सुमंत को अपने कब्जे में ले लिया और मोबाइल और एक लाख साठ हजार रुपया लूट कर फरार हो गये. इस घटना की सूचना सुमंत ने झंडापुर ओपी प्रभारी भूपेंद्र कुमार को दी.

पुलिस कर रही छापेमारीःघटना की सूचना मिलते ही बिहपुर व झंडापुर पुलिस हरकत में आई. पुलिस जांच शुरू कर दी है. पुलिस हर एक बिंदू पर छानबीन कर रही है. साथ ही संदिग्ध लोगों से पूछताछ की जा रही है. नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बताया कि सीएसपी संचालक से 1.60 हजार लूट की घटना हुई है. जल्द ही घटना में शामिल अपराधियों को दबोच लिया जाएगा.

"सीएसपी संचालक से 1.60 हजार लूट की घटना हुई है. जल्द ही घटना में शामिल अपराधियों को दबोच लिया जाएगा"- सुशांत कुमार सरोज, एसपी, नवगछिया

ABOUT THE AUTHOR

...view details