बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस में लूट, विरोध करने पर एक शख्स को मारी गोली - बिहार क्राइम न्यूज

भागलपुर में अपराधियों ने इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन में लूटपाट (Loot And Firing in Bhagalpur Intercity Express) की है. इस दौरान एक शख्स को गोली मारकर घायल भी कर दिया. जानें अपडेट..

BHAGALPUR TRAIN LOOT
BHAGALPUR TRAIN LOOT

By

Published : Dec 30, 2021, 10:03 AM IST

Updated : Dec 30, 2021, 10:40 AM IST

भागलपुरः बिहार के भागलपुर में अपराधियों ने एक बार फिर ट्रेन में लूट और गोलीबारी की घटना (Loot And Firing in Bhagalpur Intercity Express ) को अंजाम दिया है. यह घटना भागलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन की है, जहां अपराधियों ने गोली मारकर युवक को घायल कर दिया.

इसे भी पढ़ें- पटना: लापरवाही के आरोप में बेऊर थाना प्रभारी निलंबित, आईजी रेंज संजय सिंह ने की कार्रवाई

घटना के संबंध में बताया जाता है कि भागलपुर के ही शिवपुरी कॉलोनी का रहने वाला युवक रितिक कुमार ट्रेन पकड़ने के लिए जा रहा था. भागलपुर के आर्डर सिग्नल के पास वह ट्रेन में चढ़ रहा था, तभी अपराधियों उससे छिनतई की कोशिश की. युवक ने इसका कड़ा विरोध किया.

विरोध करने पर अपराधियों को जब पकड़ने जाने का डर हुआ तब युवक को गोली मार दी. इसके बाद ट्रेन से कूदकर फरार हो गए. इधर, गोली लगने की वजह से युवक घायल हो गया. मौके पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना तुरंत रेल प्रशासन को दी, जिसके बाद घायल युवक को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है.

इसे भी पढ़ें-छपरा रेल गोलीकांडः ईटीवी भारत से बोले पीड़ित लूट का किया विरोध तो मार दी गोली

बता दें कि बिहार के भागलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस में यात्रियों के साथ लूट की यह पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी अप्रैल 2021 में मुंगेर के जमालपुर भागलपुर रेल खंड पर स्थित बरियारपुर रेलवे स्टेशन के पहले लोहा पुल के समीप डाउन 03402 दानापुर-भागलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस की दो बोगियों में लुटेरों ने यात्री के साथ मारपीट करते हुए लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : Dec 30, 2021, 10:40 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details