भागलपुर: मंदिरों में पूजा नहीं होने की वजह से डाकघर को राजस्व का नुकसान उठाना पड़ रहा है. बता दें कोरोना के कहर से बचने के लिए पूरे देश में लॉक डाउन लागू किया गया है. जिसमें मंदिर सहित अन्य धार्मिक स्थलों पर पूजा-पाठ बंद करने का निर्देश भी जारी किया गया है. जब सब कुछ सामान्य था, तो भागलपुर प्रधान डाकघर में रोजाना 40 से 50 बोतल गंगाजल की बिक्री होती थी. लेकिन अभी तीन से चार बोतल ही बिक रहे हैं.
सभी धार्मिक स्थल बंद
डाकघर में हरिद्वार गंगोत्री गंगाजल उपलब्ध है. लेकिन भागलपुर सहित आसपास के सभी धार्मिक स्थलों को बंद कर दिया गया है. वहां आम लोगों को पूजा-पाठ नहीं करने दिया जा रहा है. ऐसे में गंगा-जल लेने कोई डाकघर नहीं पहुंच रहे हैं. भागलपुर के डाक अधीक्षक आरपी प्रसाद ने बताया कि कोरोना संक्रमण के कारण सरकार की ओर से धार्मिक स्थलों को बंद कर दिया गया है. साथ ही मांगलिक कार्य भी बंद है. जिस कारण गंगाजल की बिक्री पर काफी प्रभाव पड़ा है.