भागलपुर: लोक जनशक्ति पार्टी के संस्थापक केंद्रीय खाद्य आपूर्ति मंत्री रामविलास पासवान का रविवार को 74वां जन्मदिन जिला अध्यक्ष अमर कुशवाहा के नेतृत्व में भीखनपुर स्थित आवास पर सादगी भरे अंदाज में मनाया गया. इस मौके पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने केक काटा और पासवान के दीर्घायु की ईश्वर से प्रार्थना की. वहीं चीन के बॉर्डर गलवान घाटी में शहीद हुए सैनिकों की याद में 2 मिनट का मौन भी रखा.
कार्यकर्ताओं के उत्साह और दबाव में मनाया गया जन्मदिन
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष अमर कुशवाहा ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष रामविलास पासवान ने जमीनी स्तर से बतौर एक कार्यकर्ता के रूप में अपने राजनीतिक की शुरुआत कर दलित और पिछड़ों की आवाज बनकर लोजपा की स्थापना किया. केंद्र में कई बार मंत्री बने उनके कार्यों का हमलोग अब अनुकरण करते हैं. उन्होंने कहा कि संस्थापक ने कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया था कि जन्मदिन नहीं मनाएंगे, लेकिन कार्यकर्ताओं के उत्साह और दबाव को देखते हुए हम लोगों ने पहले शहीद हुए सैनिकों के प्रति उनके याद में मौन रखा और फिर जन्मदिन मनाया.
रामविलास पासवान का मनाया गया जन्मदिन, शहीदों के लिए रखा गया 2 मिनट का मौन - bhagalpur today news
भागलपुर में लोजपा के संस्थापक केंद्रीय खाद्य आपूर्ति मंत्री रामविलास पासवान का जन्मदिन मनाया गया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने केक काटने के बाद सबसे पहले रामविलास पासवान के तस्वीर को केक खिलाया. साथ ही शहीद हुए भारतीय सैनिकों की याद में 2 मिनट का मौन रखा.
लोजपा कार्यकर्ताओं ने मनाया रामविलास पासवान का जन्मदिन
कार्यकर्ताओं ने केक काटने के बाद सबसे पहले रामविलास पासवान के तस्वीर को केक खिलाया. इसके बाद एक दूसरे को केक और मिठाई खिलाकर बधाई दिया. इस मौके पर चीन के बॉर्डर गलवान घाटी में शहीद हुए भारतीय सैनिक की याद में 2 मिनट का मौन रखा गया.