भागलपुर: लोजपा ने आगामी विधानसभा चुनाव के पहले पार्टी को मजबूत करने के उद्देश्य से शुक्रवार को भीखनपुर स्थित एक निजी होटल के सभागार में समीक्षा बैठक आयोजित की. इस बैठक में लोजपा संसदीय बोर्ड के सदस्य सह सदस्यता अभियान के संयोजक संजय सिंह शामिल हुए. इस बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अमर कुशवाहा ने की. बैठक में पार्टी के सभी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष और प्रखंड अध्यक्ष शामिल हुए.
चुनाव से पहले पार्टी को मजबूती प्रदान करने के लिए सभी प्रकोष्ठ अध्यक्ष को अधिक से अधिक लोगों को पार्टी से जोड़ने का निर्देश दिया गया. साथ ही आगामी 14 अप्रैल को पटना के गांधी मैदान में आयोजित होने वाले रैली में अधिक लोगों की सहभागिता हो उसको लेकर भी चर्चा की गई. वहीं, संसदीय बोर्ड के सदस्य संजय सिंह ने कहा कि इस बार भागलपुर जिले में लोजपा 3 विधानसभा सीटों कहलगांव, नाथनगर और सुल्तानगंज पर चुनाव लड़ेगी.