भागलपुर:बिहार में एनडीए से अलग होकर लोक जनशक्ति पार्टी अलग से 143 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. लोजपा नेता लगातार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमलावर हैं. भागलपुर लोजपा जिला अध्यक्ष सह नाथनगर प्रत्याशी अमर कुशवाहा ने भी मुख्यमंत्री को बिना सूझ-बूझ का मुख्यमंत्री करार दिया है.
गरीबों के लिए नहीं है विजन
अमर कुशवाहा ने कहा कि मुख्यमंत्री कुर्सी कुमार हैं. वे अब अपने कुर्सी को किसी भी तरह बचाए रखना चाहते हैं. राज्य के विकास और गरीब तबके के लोगों के लिए उनके पास कोई विजन नहीं है. इसलिए अब उन्हें वापस सत्ता नहीं सौंपनी चाहिए.
राज्य में अपराध चरम पर
अमर कुशवाहा ने आरसीपी सिंह के बारे में भी खुलकर बोलते हुए कहा कि आरसीपी सिंह के इशारे पर डीएम और एसपी की पोस्टिंग की जाती है. जिस वजह से अब आम लोगों के बारे में अधिकारी सोचते नहीं हैं. सरकार के करीबी लोगों को मनचाहा पोस्टिंग आरसीपी सिंह के कारण मिल जाता है. जिस वजह से राज्य में अपराध चरम पर है. विकास योजना ठप पड़ी हुई है.