बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर: लॉकडाउन में LJP प्रदेश महासचिव ने गरीब और जरूरतमंदों के बीच बांटा राशन

गरीब और जरूरतमंद लोगों के बीच एलजेपी के प्रदेश महासचिव अमर कुशवाहा ने राहत सामग्री का वितरण किया. इस मौके पर उन्होंने लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक किया.

भागलपुर
भागलपुर

By

Published : Apr 26, 2020, 9:19 PM IST

Updated : Apr 27, 2020, 8:33 PM IST

भागलपुर:कोरोना को लेकर देशभर में 3 मई तक लॉकडाउन लागू है. इससे गरीब और बेसहारा लोगों को काफी परेशानी हो रही है. ऐसे जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए सरकार, सामाजिक संगठन और राजनीतिक पार्टियां आगे आ रही है.

जरूरतमंदों के बीच राशन का वितरण

बता दें जिले में गरीब और जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए एलजेपी के प्रदेश महासचिव अमर कुशवाहा ने अपने आवास पर 300 परिवारों के बीच राशन का वितरण किया. इस दौरान उन्होंने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की. साथ ही उन्होंने लोगों को कोरोना से बचाव को लेकर जागरूक भी किया.

पेश है एक रिपोर्ट

राशन वितरण के दौरान बरती गई सतर्कता
बताया जा रहा है कि राशन के वितरण के दौरान पूरी सतर्कता बरती जा रही थी. इस मौके पर अमर कुशवाहा ने कहा कि हम अपने आवास पर ऐसे गरीब परिवारों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया है जो रोज कमा कर अपना घर चलाते थे. लॉकडाउन के कारण इन परिवारों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसलिए इनकी समस्या को देखते हुए हमने इनके बीच राशन का वितरण किया है. इसके अलावे उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी के लोग जिले में अलग-अलग इलाके में पहुंचकर जरूरतमंदों तक राहत सामग्री पहुंचा रहे हैं.

गरीब लोगों के बीच एलजेपी की ओर से राशन का वितरण
Last Updated : Apr 27, 2020, 8:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details