भागलपुर(नवगछिया): बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे और तीसरे चरण को लेकर सभी पार्टियां प्रचार प्रसार में जोर लगा रही है. वहीं, एलजेपी प्रत्याशी के सुप्रीमो चिराग पासवान ने भी शनिवार को नवगछिया और भागलपुर में रैली का आयोजन किया. रैली समाप्त होने के बाद लोजपा कार्यकर्ताओं ने नुक्कड़ नाटक का मंचन किया.
भागलपुर: LJP कार्यकर्ताओं ने नुक्कड़ नाटक कर वोटरों को किया जागरूक
बिहार में विधानसभा चुनाव के दूसरे और तीसरे चरण के मतदान को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई है. वोटरों को लगातार जागरूक किया जा रहा है. ताकि मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी हो.
नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरुकता
लोजपा कार्यकर्ताओं का एक दल जगह-जगह हर विधानसभा में नुक्कड़ नाटक का मंचन कर वोटरों को जागरूक कर रहा है. लोजपा कार्यकर्ताओं ने गोपालपुर विधानसभा के पकरा गांव में नुक्कड़ नाटक के सभा का मंचन कर सभी से वोट करने की अपील की. इसके साथ ही नुक्कड़ नाटक के माध्यम वोटरों को जागरूक भी किया गया.
बिहार विधानसभा चुनाव
बिहार विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. निर्वाचन आयोग की ओर से तीन चरणों में विधानसभा चुनाव कराने का ऐलान किया गया है. वहीं, पहले चरण का मतदान 28 अक्टूबर को कराया गया. सुबह 7 बजे से मतदाताओं बूथ पर पहुंच कर मतदान किया. वहीं, चुनाव आयोग और जिला प्रशासन विधानसभा चुनाव के दौरान कोरोना संक्रमण को लेकर पूरी तरह सजग है. चुनाव आयोग का उद्देश्य है कि मतदाताओं से लेकर निर्वाचन कार्य से जुड़े कर्मियों को कोरोना संक्रमण से बचाते हुए निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराया जाए.