बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवगछिया में मिड डे मील में छिपकली मिलने के चौथे दिन भी नहीं खुला स्कूल के रसोई का ताला - नवगछिया मदहतपुर विद्यालय के मिड डे मील में छिपकली

नवगछिया मदहतपुर मध्य विद्यालय के मिड डे मील (mid day meal in Madhatpur Middle School) में छिपकली मिलने के चौथे दिन भी रसोई का ताला नहीं खुला है. छात्र छत्राओं की उपस्थिति 50 फीसदी से भी कम है. दूसरे विद्यालय में भी छात्र नहीं आ रहे हैं.

Etv Bharatनवगछिया में मिड डे मील में छिपकली मिलने के चौथे दिन भी नहीं खुला स्कूल के रसोई का ताला
Etv Bharaनवगछिया में मिड डे मील में छिपकली मिलने के चौथे दिन भी नहीं खुला स्कूल के रसोई का तालाt

By

Published : Nov 15, 2022, 5:33 PM IST

नवगछिया: भागलपुर के नवगछिया मदहतपुर मध्य विद्यालय (Naugachia Madhatpur Middle School) में मध्याह्न भोजन में छिपकली मिलने (Lizard Found In Mid Day Meal At Naugachia) के बाद चौथे दिन भी मदहतपुर मध्य विद्यालय की स्थिति जस की तस है. सोमवार को भी रसोई घर में ताला लटका मिला. प्रधानाध्यापक को छोड़ सभी शिक्षक विद्यालय में नियमित हैं. छात्र छत्राओं की उपस्थिति 50 फीसदी से भी कम है. टिफिन होते ही अधिकांश छात्र भोजन करने घर चले गए जबकि कुछ छात्राओं ने घर से लाया हुआ भोजन किया.

ये भी पढ़ें-मधेपुरा में परोसा गया जहरीला मिड डे मील.. खाते ही 2 दर्जन से ज्यादा बच्चे बीमार

छत्राओं ने जल्द मिड डे मील शुरु करने का किया मांग:वर्ग तीन की परिधि कुमारी, सुगंधा भारती, वर्ग चार की अनुप्रिया, बैठ कर भोजन कर रही थीं. सभी को पता था कि मिड डे मील में छिपकली पक गयी थी. सभी ने बताया कि उन लोगों को ज्यादा कोई दिक्कत नहीं हुई थी, बस सिर घूम रहा था. छात्राओं ने कहा कि वे लोग एक किलोमीटर दूर से विद्यालय आती हैं. स्कूल में मिड डे मील मिल जाता है तो अच्छा रहता है. छत्राओं ने कहा कि फिर से मिड डे मील को प्रारंभ करना चाहिये.

दूसरे विद्यालय में भी मिड डे मील का खौफ है बरकरार: मदहतपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सह पूर्व मुखिया संजय सिंह ने सोमवार को विद्यालय पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया है. उन्होंने कहा कि विद्यालय को सुचारू रूप से चलाने के लिये वे पहल कर रहे हैं. उम्मीद है कि जल्द ही विद्यालय की विधि व्यवास्था को चुस्त दुरुस्त कर दिया जाएगा. इधर पंचायत के एक और मध्य विद्यालय दक्षिण में भी छात्र छत्राओं की उपस्थिति 50 फीसदी से भी कम है. कुछ अभिभावक टिफिन के वक्त वहां पर अपने बच्चे को लेने पहुंच जाते हैं. अभिभावकों में मिड डे मील का खौफ अभी भी बरकरार है. यहां की प्रधानाध्यापिका सुनीता कुमारी ने बताया कि दूसरे स्कूल की घटना के कारण कुछ कम छात्र छत्राएं स्कूल आ रहे हैं लेकिन धीरे धीरे स्थिति सामान्य हो जाएगी.


"ग्रामीणों की मांग पर विभागीय स्तर से कार्रवाई की जा रही है. मंगलवार को मिड डे मील शुरू करवाने को लेकर वे पहल करेंगे"-गोपाल कृष्णन, नवगछिया, प्रखंड विकास पदाधिकारी

ये भी पढ़ें-सारण में शिक्षा विभाग की बड़ी लापरवाही, मिड डे मील में परोस दी छिपकली

ABOUT THE AUTHOR

...view details