भागलपुर:शनिवार को जिले में तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी हुई. जिससे मौसम काफी सुहाना हो गया. बीते दिनों की भीषण गर्मी के कारण लोगों का जीना मुहाल हो गया था. ऐसे में जनमानस को इस राहत की बेहद जरूरत थी. बीते रात से ही जिले में बादलों ने डेरा डाल दिया था, जिस कारण उमस में भी इजाफा हो गया था. तड़के सुबह ही बारिश के होने से मौसम ठंडा था. लेकिन, फिर धूप खिल गई.
इस आंधे घंटे की बारिश के साथ ही प्री मानसून ने दस्तक दे दी है. एक ओर जहां सुबह के समय काम पर लोगों को भीग कर जाना पड़ा तो वहीं, दोपहर में धूप के कारण उमस बढ़ गई. मानसून की पहली बारिश ने नगर निगम की पोल भी खोल दी. थोड़ी बारिश में ही नालियां उफान पर आ गई और लगभग हर सड़क पर पानी जमा दिखाई दिया.
लोगों को झेलनी पड़ी मुसीबत शहर की रफ्तार पर लगा ब्रेक
मालूम हो कि बारिश से नालियां उफन गई. नाली का पूरा कचरा सड़क पर आ गया. जिससे पैदल चलने वाले लोगों को काफी समस्या झेलनी पड़ी. जगह-जगह शहर की रफ्तार में ब्रेक लगा दिखा. चौक-चौराहों पर हुए जलजमाव के कारण यातायात व्यवस्था बाधित हुई.
लोगों का फूटा गुस्सा
कई दोपहिया और चार पहिया वाहन फंसे दिखे. जिले के बौंसी पुल के नीचे जलभराव के कारण बड़ी-छोटी सभी गाड़ियां फंस गई. वहीं, भोलानाथ पुल के नीचे भी जलभराव होने के कारण आवाजाही बाधित रही. गुस्साए लोगों ने कहा कि हर बारिश में यही हाल होता है. वर्षों से यह समस्या है. लेकिन, इसका कोई निदान नहीं निकाला जा रहा है. नगर निगम और प्रशासन इस पर कोई ध्यान नहीं देता है.