बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर ब्लास्ट का LIVE VIDEO : एक धमाका और ऐसे खत्म हो गई 14 लोगों की जिंदगी - etv bharat news

बिहार के भागलपुर में गुरुवार देर रात विस्फोट (Bhagalpur Blast Case) हुआ. इसमें 14 लोगों की मौत हो गयी. इसका एक सीसीटीवी फुटेज सामने आयो है जिसमें ब्लास्ट होते दिख रहा है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

भागलपुर ब्लास्ट
भागलपुर ब्लास्ट

By

Published : Mar 5, 2022, 2:30 PM IST

भागलपुर : 03 मार्च 2022, दिन गुरुवार, स्थान भागलपुर शहर का काजवली चक. घड़ी के कांटे में रात के 11 बजकर 34 मिनट 24 सेकेंड हो रहे थे. तभी अचनाक जोरदार विस्फोट होता (live video of bhagalpur blast) है. पूरा का पूरा मकान धराशायी हो जाता है. इसकी जद में आकर 14 लोगों की जान चली जाती है. कई लोग अभी भी जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे हैं.

ये भी पढ़ें - भागलपुर ब्लास्ट मामला: एक क्लिक में जानें अब तक क्या-क्या हुआ

रात से लेकर सुबह तक निकाला गया शव : धमाका इतना जबरदस्त था कि करीब 5 किमी तक का इलाका दहल उठा. इसका एक वीडियो सामने आया है. जिसमें साफ देखा जा सकता है कि किस तरह आग की लपटों के साथ जोरदार विस्फोट होता है. इसमें चार मकान ढह जाते हैं. देखते ही देखते चीख पुकार मच जाती है. रात से शव निकलने का जो सिलसिला शुरू होता है वो अगली सुबह यानी शुक्रवार तक जारी रहता है.

क्या चल रहा था? कैसी साजिश रची जा रही थी? : इस विस्फोट से तो यह साफ हो गया कि भागलपुर बारूद की ढेर पर बैठा है. इसको बल तब और मिल गया जब जांच अधिकारियों ने घटनास्थल से 5 किलो विस्फोटक बरामद किया. जांच में स्थानीय पुलिस, एफएसएल के साथ-साथ एटीएस को भी लगाया गया है. अब तो यह जांच के बाद ही साफ हो पाएगा कि इसके पीछे आखिर क्या चल रहा था? कैसी साजिश रची जा रही थी?

वीरान हुआ कजवली चक: भागलपुर बम धमाके से ततारपुर का कजवलीचक इलाका वीरान हो गया है. कई घर जमींदोज हो गए हैं. मकान के मलबे से भारी मात्रा में बारूद भी बरामद किया गया है. जिस घर में विस्फोट हुआ, वह पहले लीलावती देवी का था. बाद में इसे मोहम्मद आजाद ने खरीद लिया. आजाद ने इस घर को लीलावती को ही किराए पर दिया. इस धमाके में लीलावती के परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गई है.

ततारपुर थाना अध्यक्ष निलंबित:भागलपुर SSP बाबूराम ने ततारपुर थानाध्यक्ष सुधांशु कुमार को सस्पेंड कर दिया गया है. इस घटना की पुलिस मैनुअल के तहत जांच की जाएगी. स्थानीय थाना ने इसकी जांच पहले से क्यों नहीं की? इसकी भी जांच होगी. विस्फोटक सामग्री कहां से आई थी, इसकी भी जांच होगी. एटीएस की टीम भी भागलपुर ब्लास्ट की जांच करेगी. पुलिस को मलबे से 5 किलो बारूद और काफी संख्या में लोहे की कीलें मिली हैं.

विस्फोट कांड की जांच में जुटी ATS:इस विस्फोट की जांच (Bhagalpur blast investigation) की जिम्मेदारी बिहार ATS को दी गयी है. पुलिस मुख्यालय की तरफ से इस घटना की जांच के लिए आदेश जारी कर दिया. एटीएस की टीम शुक्रवार देर रात भागलपुर पहुंच गई. उनके साथ बीडी इकाई भी है. जांच दल ने तातारपुर पुलिस से घटना की जानकारी ली. विस्फोटक की प्रकृति की जांच के अलावे काजवलीचक स्थित धमाके वाली जगह से जुड़े भूमि विवाद प्रकरण की भी जानकारी ली. शनिवार को घटनास्थल का दौरा करेगी. FSL की टीम भी जांच कर रही है. इसके बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि यह किस तरह का विस्फोट था.

ये भी पढ़ें - भागलपुर बम ब्लास्ट: 14 लोगों की मौत के बाद ततारपुर थानाध्यक्ष निलंबित, जांच करने पहुंची ATS की टीम

ये भी पढ़ें - 20 साल पहले भी विस्फोट से दहला था भागलपुर का ये मोहल्ला, फिर गई 14 की जान, DGP ने ये कहा..

ये भी पढ़ें-'ऐसा लगा किसी ने मेरे घर के बाहर बम फेंका हो, भारी मात्रा में बारूद रखने के मकसद की जांच करे प्रशासन'

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


ABOUT THE AUTHOR

...view details