भागलपुर : 03 मार्च 2022, दिन गुरुवार, स्थान भागलपुर शहर का काजवली चक. घड़ी के कांटे में रात के 11 बजकर 34 मिनट 24 सेकेंड हो रहे थे. तभी अचनाक जोरदार विस्फोट होता (live video of bhagalpur blast) है. पूरा का पूरा मकान धराशायी हो जाता है. इसकी जद में आकर 14 लोगों की जान चली जाती है. कई लोग अभी भी जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे हैं.
ये भी पढ़ें - भागलपुर ब्लास्ट मामला: एक क्लिक में जानें अब तक क्या-क्या हुआ
रात से लेकर सुबह तक निकाला गया शव : धमाका इतना जबरदस्त था कि करीब 5 किमी तक का इलाका दहल उठा. इसका एक वीडियो सामने आया है. जिसमें साफ देखा जा सकता है कि किस तरह आग की लपटों के साथ जोरदार विस्फोट होता है. इसमें चार मकान ढह जाते हैं. देखते ही देखते चीख पुकार मच जाती है. रात से शव निकलने का जो सिलसिला शुरू होता है वो अगली सुबह यानी शुक्रवार तक जारी रहता है.
क्या चल रहा था? कैसी साजिश रची जा रही थी? : इस विस्फोट से तो यह साफ हो गया कि भागलपुर बारूद की ढेर पर बैठा है. इसको बल तब और मिल गया जब जांच अधिकारियों ने घटनास्थल से 5 किलो विस्फोटक बरामद किया. जांच में स्थानीय पुलिस, एफएसएल के साथ-साथ एटीएस को भी लगाया गया है. अब तो यह जांच के बाद ही साफ हो पाएगा कि इसके पीछे आखिर क्या चल रहा था? कैसी साजिश रची जा रही थी?
वीरान हुआ कजवली चक: भागलपुर बम धमाके से ततारपुर का कजवलीचक इलाका वीरान हो गया है. कई घर जमींदोज हो गए हैं. मकान के मलबे से भारी मात्रा में बारूद भी बरामद किया गया है. जिस घर में विस्फोट हुआ, वह पहले लीलावती देवी का था. बाद में इसे मोहम्मद आजाद ने खरीद लिया. आजाद ने इस घर को लीलावती को ही किराए पर दिया. इस धमाके में लीलावती के परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गई है.
ततारपुर थाना अध्यक्ष निलंबित:भागलपुर SSP बाबूराम ने ततारपुर थानाध्यक्ष सुधांशु कुमार को सस्पेंड कर दिया गया है. इस घटना की पुलिस मैनुअल के तहत जांच की जाएगी. स्थानीय थाना ने इसकी जांच पहले से क्यों नहीं की? इसकी भी जांच होगी. विस्फोटक सामग्री कहां से आई थी, इसकी भी जांच होगी. एटीएस की टीम भी भागलपुर ब्लास्ट की जांच करेगी. पुलिस को मलबे से 5 किलो बारूद और काफी संख्या में लोहे की कीलें मिली हैं.