बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bhagalpur Crime: पुलिस ने रोका तो स्कॉर्पियो लेकर भागने लगा शराब तस्कर, खदेड़कर वाहन पकड़ा, तस्कर फरार - भागलपुर की परबत्ता पुलिस

बिहार में शराबबंदी के बावजूद शराब की तस्करी जारी है. भागलपुर की परबत्ता पुलिस ने शराब तस्कर की गाड़ी को खदेड़कर दबोचा है. लग्जरी कार में दारू की बोतलें बरामद हुई हैं.

Bhagalpur Crime:
Bhagalpur Crime:

By

Published : Apr 8, 2023, 11:12 PM IST

भागलपुर: बिहार के भागलपुर में परबत्ता थाने की पुलिस ने शराब की तस्करी का खुलासा किया है. पुलिस ने खदेड़कर स्कॉर्पियो को पकड़ा है. हालांकि ड्राइवर भागने में कामयाब रहा. परबत्ता थाना अध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई कर विक्रमशिला गंगा नदी के पुस की ओर से आ रही स्कॉर्पियो को पकड़ा गया. उसमें शराब लदी हुई थी. पुलिस ने जब रुकने का इशारा किया तो स्कॉर्पियो चालक नवगछिया की तरफ भागने लगा.

ये भी पढे़ं-Darbhanga News : JDU विधायक अमन हजारी के चचेरे भाई के वाटर प्लांट से शराब बरामद

पुलिस ने खदेड़कर पकड़ी स्कॉर्पियो: परबत्ता थाने की पुलिस ने स्कॉर्पियो को खदेड़कर पकड़ा. शराब माफिया गाड़ी को सड़क पर छोड़कर फरार हो गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि शराब वाली स्कॉर्पियो का पीछा करने में एसआई राहुल कुमार इवनिंग पेट्रोलिंग ऑफिसर एसआई अविनाश रावत नवगछिया एवं रंगरा पीएस के साथ घेराबंदी कर स्कॉर्पियो को जप्त किया लेकिन मौके का फायदा उठाकर ड्राइवर और तस्कर फरार हो गया

500 बोतल विदेशी शराब जब्त: स्कॉर्पियो को खोलकर देखा तो उसमें 375ml का कुल 500 बोतल विदेशी शराब बरामद किया. पुलिस और गाड़ी नंबर के आधार पर शराब तस्कर को खोजने के लिए छानबीन कर रही है. वहीं शराब कहां से आई और किसे डिलीवरी देनी थी पुलिस इसकी भी तलाश कर रही है.

बिहार में शराब की तस्करी जारी: बता दें कि बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के बावजूद शराब तस्करी का मामला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. शराब तस्करी धड़ल्ले से जारी है. पुलिस भी लगातार मुस्तैदी दिखा रही है. कई मामलों में पुलिस को कामयाबी मिलती है. पुलिस ने स्कॉर्पियो को जब्त कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details