बिहार

bihar

ETV Bharat / state

झारखंड से भागलपुर पहुंची शराब की खेप, रातभर बोतलें गिनती रह गई पुलिस

भागलपुर से नवगछिया में जगतपुर पेट्रोल पंप के पास से पुलिस ने शराब की एक बड़ी खेप का बरामद किया है. पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जाता है कि भारी संख्या में शराब के बोतलों की गिनती करने में पुलिस के पसीने छूट गए.

शराब बरामद
शराब बरामद

By

Published : Jun 15, 2021, 8:44 AM IST

भागलपुर (नवगछिया): परवत्ता थाना क्षेत्र के विक्रमशिला सेतु ( Vikramshila Bridge ) पहुंच पथ पर जगतपुर स्थित साहू पेट्रोल पंप के पास से पुलिस नेशराब लदे एक ट्रक ( Liquor Loaded Truck ) और एक पिकअप वैन को जब्त कर लिया है. पुलिस ने इन वाहनों से 2 हजार से अधिक लीटर शराब बरामद किया है, साथ ही ट्रक चालक को भी गिरफ्तार कर लिया है. बताया जाता है कि उत्पाद विभाग और पुलिस की टीम रातभर शराब की बोतलों की गिनती करती रही.

इसे भी पढ़ेंः भागलपुर में ब्राउन सुगर के साथ तीन कारोबारी गिरफ्तार

सीमेंट की आड़ में पुलिस को चकमा
शराब तस्करों के खिलाफ पुलिस को मिली बड़ी सफलता के बारे में बताया जाता है कि पुलिस को शराब की एक बड़ी खेप झारखंड के दुमका से बेगूसराय लाए जाने की गुप्त सूचना मिली थी. इसके बाद पुलिस और उत्पाद विभाग ने जाल बिछाते हुए एक ट्रक और पिकअप वैन को पकड़ लिया. ट्रक के चालक ने सीमेंट लोड होने की बात कहकर पुलिस को चकमा देने की भी कोशिश की, लेकिन गहनता से जांच के बाद मामले का खुलासा हुआ. पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया, जबकि पिकअप वैन चालक मौके से फरार हो गया.

इसे भी पढ़ेंः भागलपुर: बेटा जेल में, पिता के सीने में नकाबपोश अपराधियों ने उतार दी 6 गोलियां

शराब माफियाओं को पकड़ने में जुटी पुलिस
गिरफ्तार चालक ने बताया कि उसे ट्रक में सीमेंट लोड होने की बात बताकर बेगूसराय पहुंचाने का काम दिया गया था. इसके बाद उसने आगे का काम किया. गिरफ्तार चालक की निशानदेही पर पुलिस शराब माफियाओं तक पहुंचने की कोशिश कर रही है. वहीं मामले में एफआईआर की कार्रवाई भी की जा रही है. छापेमारी अभियान में उत्पाद अधीक्षक उमाशंकर प्रसाद, उत्पाद निरक्षक चंदन कुमार, उत्पाद अवर निरक्षक धनश्री वाला, परवत्ता थानाध्यक्ष रामचंद्र यादव, श्रीनारायण पांडेय समेत पुलिस बल तैनात रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details