बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कांग्रेस विधायक दल के नेता को शराब माफिया ने दी जान से मारने की धमकी, सिक्योरिटी आईजी को लिखा पत्र - MLA threatened in Bihar

भागलपुर के विधायक अजीत शर्मा को शराब माफिया ने धमकी दी. इस बात की पुष्टी स्वयं उन्होंने की है. साथ ही उन्होंने इस मामले को लेकर सिक्योरिटी आईजी पत्र लिखा है.

MLA Ajit Sharma
MLA Ajit Sharma

By

Published : Dec 26, 2020, 10:36 PM IST

भागलपुर: कांग्रेस नेता और भागलपुर के विधायक अजीत शर्मा को शराब माफिया से जान का खतरा है, जिसको लेकर उन्होंने राज्य के सिक्योरिटी आईजी खत लिखा है. उन्होंने अपनी जान की सुरक्षा को लेकर अतिरिक्त सुरक्षा बल की मांग की है.

'बीते कई महीनों से लगातार शराबबंदी के बावजूद भी राज्य भर में शराब के अवैध बिक्री और शराब तस्करी को लेकर मुख्यमंत्री से पत्राचार किया है. साथ ही विधानसभा में भी इस प्रश्न को उठाया है, जिसको लेकर शराब तस्करी में शामिल शराब माफिया अब गोलबंद होने लगे हैं': अजीत शर्मा, कांग्रेस विधायक

अजीत शर्मा, कांग्रेस विधायक

कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा ने कहा कि राज्य में पूर्ण शराब बंदी लागू है. बावजूद तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रहा है. इसको लेकर हमने लगातार सरकार से प्रश्न किया है. यही वजह है कि शराब तस्करी में शामिल सभी माफिया अब गोरबंद होने लगे हैं, जिसकी मुझे सूचना मिल रही है. ऐसे में अपनी जान की सुरक्षा को लेकर सिक्योरिटी आईजी को खत लिखा है.

देखें रिपोर्ट...

उन्होंने कहा कि हमेशा जनता के बीच रहकर काम किया है और अब भी लगातार जनता मुझसे मिलने के लिए आते हैं. ऐसे में आवश्यक है कि मेरी जान की सुरक्षा का ख्याल किया जाए. कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा ने इसको लेकर राज्य के सभी आला अधिकारियों को भी जानकारी देने की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details