भागलपुर: कांग्रेस नेता और भागलपुर के विधायक अजीत शर्मा को शराब माफिया से जान का खतरा है, जिसको लेकर उन्होंने राज्य के सिक्योरिटी आईजी खत लिखा है. उन्होंने अपनी जान की सुरक्षा को लेकर अतिरिक्त सुरक्षा बल की मांग की है.
'बीते कई महीनों से लगातार शराबबंदी के बावजूद भी राज्य भर में शराब के अवैध बिक्री और शराब तस्करी को लेकर मुख्यमंत्री से पत्राचार किया है. साथ ही विधानसभा में भी इस प्रश्न को उठाया है, जिसको लेकर शराब तस्करी में शामिल शराब माफिया अब गोलबंद होने लगे हैं': अजीत शर्मा, कांग्रेस विधायक
अजीत शर्मा, कांग्रेस विधायक कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा ने कहा कि राज्य में पूर्ण शराब बंदी लागू है. बावजूद तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रहा है. इसको लेकर हमने लगातार सरकार से प्रश्न किया है. यही वजह है कि शराब तस्करी में शामिल सभी माफिया अब गोरबंद होने लगे हैं, जिसकी मुझे सूचना मिल रही है. ऐसे में अपनी जान की सुरक्षा को लेकर सिक्योरिटी आईजी को खत लिखा है.
उन्होंने कहा कि हमेशा जनता के बीच रहकर काम किया है और अब भी लगातार जनता मुझसे मिलने के लिए आते हैं. ऐसे में आवश्यक है कि मेरी जान की सुरक्षा का ख्याल किया जाए. कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा ने इसको लेकर राज्य के सभी आला अधिकारियों को भी जानकारी देने की बात कही है.