भागलपुर:पटना हाई कोर्ट की लीगल सर्विसेज कमिटी द्वारा नियुक्त की गई सदस्य सुधा कुमारी ने भागलपुर पहुंचकर यहां के केंद्रीय कारा के महिला वार्ड का निरीक्षण किया. सुधा कुमारी ने केंद्रीय कारा में रहने वाली 99 महिला कैदियों को जेल में दी जा रही सुविधाओं का जायजा लिया.
साथ ही उन्होंने बताया कि हर एक जेल की महिला वार्डों में रखी जा रही कुल महिला कैदियों की संख्या की जानकारी के लिये अपील दायर की गयी है. साथ ही बताया कि अगर कोई कनविक्टेड है तो प्रशासन की तरफ से क्या कानूनी पहल की गई है. इन सभी बातों की जानकारी ली जा रही है.
लीगल सर्विसेज कमिटी ने किया सेंट्रल जेल का निरीक्षण महिला कैदियों को दिया जायेगा प्रशिक्षण
बता दें कि हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस द्वारा नियुक्त किए गए लीगल सर्विसेस कमेटी की सदस्य के द्वारा महिलाओं को जेल में कुछ स्किल डेवलपमेंट जैसे कार्य को सिखाने की भी बात कही गई है. साथ ही महिला कैदियों को योग वगैरह का प्रशिक्षण भी दिया जाना है. ताकि वे शारीरिक रूप से स्वस्थ रहें और जेल से बाहर जाने के बाद स्किल डेवलपमेंट की मदद से अपने पैरों पर खड़ी होकर स्वावलंबी बन सकें.
कैदियों के अधिकारों का भी ख्याल
सुधा कुमारी के साथ भागलपुर के जिला विधिक प्राधिकार सेवा के सचिव प्रवाल दत्ता और स्थानीय एडवोकेट एवं बिंदु शर्मा मौजूद थीं. समय-समय पर न्यायालय के दिशा निर्देश पर लीगल सर्विसेज के द्वारा कैदियों के कल्याण और उनकी सुविधाओं का अवलोकन किया जाता है, ताकि उनके साथ भी सही से बरताव किया जा सके. जेल से छूटने के बाद वे समाज की मुख्यधारा से जुड़ें और एक बेहतर समाज का निर्माण हो सके.