भागलपुर:बिहार के भागलपुर में खेलों को बढ़ावा देने के लिए तमाम प्रयास किये जा रहे हैं. आने वाले समय में यहां लाॅन टेनिस व बैडमिंटन (Lawn Tennis and Badminton) के अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट (International Tournament) हो सकेंगे. इसके लिए सैंडिस कंपाउंड में लाॅन टेनिस के चार कोर्ट बनाये जाने हैं. जिसमें से दो कोर्ट बनकर तैयार हो गये हैं जबकि बाकी दो कोर्ट दिसंबर तक तैयार कर लिए जाएंगे. जिससे यहां के उभरते हुए खिलाड़ियों को प्रैक्टिस करने और आगे बढ़ने का मौका मिलेगा.
ये भी पढ़ें- क्या बंद होगा भागलपुर का दूरदर्शन केंद्र? जिला प्रशासन ने जारी किया है फरमान
बता दें कि सैंडिस कंपाउंड में लाॅन टेनिस और बैडमिंटन के कोर्ट बनाए जाने का काम प्रगति पर है. इसके अलावा स्विमिंग, क्रिकेट, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल के लिए भी स्टेडियम तैयार किया जा रहा है. संभावना जतायी जा रही है कि एक साल के भीतर सैंडिस कंपाउंड में सारे खेल के स्टेडियम बनकर तैयार हो जाएंगे. जिससे खेल प्रेमी यहां राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट का आनंद उठा पाएंगे.
बैडमिंटन कोर्ट 1.18 करोड़ से बनाया जाना है. इनडोर स्टेडियम में 4 कोर्ट बन गया है और दो बनाया जा रहा है. इस कोर्ट पर पिछले साल जूनियर नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप हुई थी. जिसकी सफलता को देखते हुए इस साल भी नेशनल और इंटरनेशनल लेवल के टूर्नामेंट कराने के लिए बैडमिंटन एसोसिएशन ने सहमति दे दी है. इंटरनेशनल लेवल के मैच की स्वीकृति मिलने पर भागलपुर को स्मार्ट सिटी के रूप में कायाकल्प किया जा रहा है.